(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
The Kerala Story Controversy: 'द केरला स्टोरी' की सफलता पर ऐसा क्या बोले नसीरुद्दीन शाह...अनुराग ठाकुर ने दिया करारा जवाब
Anurag Thakur On Naseeruddin Shah: 'द केरला स्टोरी' को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि, इस फिल्म से बहुत खतरनाक ट्रेंड शुरू हो गया है. जिसपर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है.
The Kerala Story Controversy: फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) अपनी रिलीज से पहले से ही विवादों और बहस का मुद्दा रही है. हालांकि फिल्म रिलीज हुई तो इसे दर्शकों ने पसंद किया और थिएटर्स पर अभी भी लोगों की भीड़ साफ कर देती है कि एक गंभीर और चौंकाने वाले मुद्दे पर बनी इस फिल्म का दर्शकों पर अच्छा खासा प्रभाव हुआ है. हालांकि किसी ने फिल्म को अच्छा तो किसी ने फिल्म को बुरा बताया है. इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने भी एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैंने ये फिल्म नहीं देखी और ना ही देखने वाला हूं.
‘द केरला स्टोरी’ पर नसीरुद्दीन शाह ने दी ये प्रतिक्रिया
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने द केरला स्टोरी को लेकर कहा कि, ‘ये बहुत खतरनाक ट्रेंड शुरू हो गया है. हम नाजी जर्मनी की तरफ बढ़ रहे हैं. हिटलर के वक्त भी फिल्म मेकर्स को ऐसी फिल्में बनाने के लिए अपॉइंट किया जाता था और फिल्में बनाने को कहा जाता था. अब यहां भी कुछ ऐसा ही होने लगा है.’
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार
वहीं अब नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पलटवार भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि, ‘दुनियाभर से लोग भारत आना चाहते हैं. हमारे देश में बोलने की आजादी है और इसलिए फिल्में बनाई जाती हैं. अगर कोई राजनीतिक तौर से निशाना साधता है तो उन्हें राजनीति में आ जाना चाहिए और फिर बोलना चाहिए.’
समाज से जुड़े मुद्दे पर बननी चाहिए फिल्म – अनुराम ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि, ‘अगर कोई ऐसा गंभीर मुद्दा है जो समाज से जुड़ा है और समाज को जगाने का काम करता है तो इसपर फिल्म बनाने में किसी को क्यों दिक्कत होनी चाहिए. फिल्म को इतनी कामयाबी मिल रही है जो इस बात का सबूत है कि लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया है.’
यह भी पढ़ें-