Mandakini Birthday Special: झरने के नीचे सफेद साड़ी में नहाती मंदाकिन को देखकर होश खो बैठे थे फैंस
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी ने भले ही हिन्दी फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया हो लेकिन फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से ऐसी पहचान छोड़ी है, जिससे शायद ही कोई उन्हें भूल पाए
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी ने भले ही हिन्दी फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया हो लेकिन फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से ऐसी पहचान छोड़ी है, जिससे शायद ही कोई उन्हें भूल पाए. झरने के नीचे सफेद रंग की साड़ी पहने मंदाकिनी की तस्वीर उस समय लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गई थी.
‘राम तेरी गंगा मैली’ से किया डेब्यू
30 जुलाई 1963 को जन्मी मंदाकिनी का असली नाम यासमीन जोसेफ हैं जो मेरठ की रहने वाली हैं. ‘राम तेरी गंगा मैली’ को डायरेक्ट कर रहे एक्टर राजकपूर ने मंदाकिनी को 22 साल की उम्र में पहली बार देखा था. जिसके बाद उन्होंने मंदाकिनी को फिल्म में काम करने का मौका दिया. इस फिल्म से उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्मों में डेब्यू किया था.
बोल्ड सीन्स से चर्चा में आई
मंदाकिनी ने इस फिल्म में कई बोल्ड सीन दिए, जिससे वो रातों-रात चर्चा में आ गईं. इसमें खासतौर पर झरने के नीचे नहाती मंदाकिनी, वाला सीन ज्यादा याद किया जाता है. इस सीन में उन्होंने सफेद रंग की पतली साड़ी पहनी हुई. इस सीन को देखकर तहलका मच गया था
80 के दशक में इस तरह से सीन करना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी, कई लोगों ने सेंसर बोर्ड से इसके पास होने पर भी सवाल उठाया. लोगों का मानना था कि आखिर राजकपूर ने कैसे इसे पास करा लिया.
इसके बाद उनकी फिल्मों ने कोई खास कमाल नहीं दिखाया और 1996 में उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया. मंदाकिनी ने बाद में डॉक्टर कग्यूर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली. ये बुद्धिष्ठ मौंक रह चुके हैं. मंदाकिनी के दो बच्चे हैं जिनके नाम राबिल और इनाया ठाकुर है.