Birthday special: न थियेटर, न फिल्मी बैकग्राउंड, होटल में काम करती थीं अभिनेत्री Vaani Kapoor, ऐसे हुई फिल्मों में एन्ट्री
बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर पहले होटल में काम किया करती थी. उनके पास न तो फिल्मी बैकग्राउंड है और न ही वो थियेटर से हैं बावजूद इसके उन्होने इंडस्ट्री में एंट्री की और सफलता पाई.
फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत सिंह के साथ रोमांस और बेफिक्रे में रणवीर के साथ बेफिक्र बोल्डनेस से चर्चा में आई वाणी कपूर आज बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बना चुकीं हैं. वाणी कपूर न तो किसी फिल्मी बैकग्राउंड से हैं और न हीं उन्होंने कभी थियेटर किया. वो तो होटल इंडस्ट्री में काम करती थीं. लेकिन किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि वो बॉलीवुड की चकाचौंध में पहुंच गई. फिल्मों में आने की उनकी स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है.
वाणी कपूर का जन्म दिल्ली में हुआ. उनके पिता का नाम शिव कपूर हैं जो पेशे से फर्नीचर एक्सपोर्टर हैं, जबकि मां पहले टीचर हुई करती थी लेकेिन अब मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव का काम करती हैं. वाणी कपूर की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के स्कूल माता जयकौर पब्लिक स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. यहां से उन्होंने टूरिज्म में बैचलर की डिग्री हासिल की. पढ़ाई करने के बाद उन्होंने होटल की ओर रुख किया. शुरुआत में उन्होंने जयपुर के होटल में काम किया. इसके बाद उन्होंने ITC मौर्या होटल में भी काम किया.
होटल में काम करते हुए Elite Model Management की नजर उन पर पड़ी. उनकी अच्छी हाइट और गुड लुक्स की वजह से इस कंपनी ने उन्हें साइन कर लिया. इसके बाद तो उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री कर ली. वाणी की फैमिली एक मॉर्डन फैमिली थी. ऐसे में बेटी की मॉडलिंग से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने वाणी को सपोर्ट किया. कहते हैं कि 57 किलो की वाणी कपूर जब मॉडलिंग के दौरान जब गहने पहनती थी तो उनकी वजन 75 किलो तक हो जाता था.
साल 2009 में उन्होंने सोनी टीवी के प्रोग्राम Specials@10 से छोटे पर्दे की ओर कदम बढ़ाया. इसके बाद वाणी ने लगातार ऑडिशन देना शुरू कर दिया. इसी दौरान उन्हें फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में सपोर्टिंग रोल के लिए साइन किया गया. यशराज बैनर ने उन्हें तीन फिल्मों के लिए साइन किया. इस फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में थे. लेकिन वाणी ने अपने काम से अपनी पहचान बनाई. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
वाणी कपूर अब तक शुद्ध देसी रोमांस बेफिक्रे और वॉर फिल्म में नजर आ चुकी है. वहीं आने वाले दिनों में वो जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम में दिखाई देंगी इसके अलावा वो सलमान खान के साथ फिल्म धूम 4 में भी काम कर रही हैं.