Urfi Javed B'Day: उर्फी जावेद के पीछे क्यों पड़ गए थे गुंडे? इंटिमेट सीन को लेकर भी हुआ था खूब बवाल
Urfi Javed Birthday: उर्फी जावेद आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. उर्फी के चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. करियर के शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
Happy Birthday Urfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के चलते वो जमकर सुर्खियां बटोरती हैं. आज उर्फी और उनके फैंस के लिए बेहद खास दिन हैं. जी हां, 15 अक्टूबर यानी आज उर्फी अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. उर्फी के चाहने वाले एक दिन पहले से ही उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करने लगे हैं. आज उर्फी के बर्थडे पर हम आपको उनके करियर के शुरुआती दिनों का ऐसा किस्सा बताएंगे, जिसे सुनने के बाद आप भी सहम जाएंगे.
25 साल की हुईं उर्फी जावेद
बता दें, उर्फी जावेद उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं. उनका बचपन इसी शहर में बीता है. उन्होंने वहीं के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पढ़ाई की. उर्फी स्कूल से कॉलेज में आ गईं. उन्होंने लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की. उर्फी का सपना एक जनर्लिस्ट बनने का था. उर्फी जावेद साल 2016 में मुंबई आ गई थीं जहां से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में उन्हें अवनी पंत का रोल मिला. इसके अगले ही साल 2017 में उर्फी 'चंद्र नंदिनी' में नजर आईं और फिर 'मेरी दुर्गा' में आरती बनीं.
शुरुआती दिनों में झेलनी पड़ी थीं काफी मुश्किलें
अपने 8 साल के एक्टिंग करियर में उर्फी ने 10 टीवी सीरियल्स में काम किया है. इनमें 'बेपनाह', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिंदगी के' और 'ऐ मेरे हमसफर' जैसे पॉपुलर शोज शामिल हैं. उर्फी ने 2021 में 'बिग बॉस ओटीटी' में हिस्सा लिया, तो सुर्खियों में आ गईं. हालांकि, वह एक हफ्ते में ही शो से बाहर हो गईं.
उर्फी जावेद ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उनकी जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही है. उन्होंने बताया था कि मुंबई में आने के बाद उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए उर्फी ने बताया था, 'टीवी शो पर मुझे कुछ बिना बताए कहा गया था कि कल से नहीं आना. हम आपको रिप्लेस कर रहे हैं. तब मैं एक माइथो शो कर रही थी. इसके अलावा उन्होंने बताया, 'मुझे एक वेब सीरीज के लिए इंटिमेट सीन करने के लिए कहा गया था. जब मैं सेट पर पहुंची तो मुझे ऐसा सीन करने के लिए फोर्स किया गया. उन्होंने मुझे कहा तुमने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. उन्हें पता था कि मेरे आगे पीछे कोई नहीं. अंत में मैंने वेब सीरीज नहीं की.'
उर्फी के घर पहुंच गए थे गुंडे
उर्फी ने अपना दर्द बयां करते हुए आगे कहा, 'चौथे दिन मैं सेट पर जब नहीं गई तो प्रोड्यूसर ने मेरे घर पर गुंडे भेज दिए थे. मेरी रूममेट ने मुझे बताया कि तुम्हें कुछ लोग ढूंढ रहे हैं. मैं डर गई थी. लेकिन क्या करें, डर से क्या जीना छोड़ देंगे.'
आपको बता दें, उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. एक्ट्रेस अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते कई बार ट्रोलर्स के भी निशाने पर आती हैं, हालांकि अपने बिंदास बोल से वो हर किसी की बोलती बंद कर देती हैं.
ये भी पढ़ें: