Unseen Photo: अर्जुन कपूर-मलाइका की अनदेखी तस्वीर का सोशल मीडिया पर हंगामा, मुंबई के होटल में सेलिब्रेशन की है तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका की लव स्टोरी के चर्चे इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं अब इन दोनों की एक अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने बर्थ डे पर एक ग्रैंड पार्टी दी थी. इस पार्टी में उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विजय देवरकोंडा समेत कई बड़े स्टार्स शामिल हुए थे. हालांकि फैन्स को इस पार्टी की तस्वीरें देखने को नहीं मिली थी. लेकिन 26 जून को मुंबई के प्लश होटल में हुई इस पार्टी के तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों को होटल के ऑफिशिलय सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है.
अर्जुन-मलाइका की फोटो हुई वायरल
तस्वीरों में अर्जुन कपूर ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक जीन्स में मलाइका के साथ दिखाई दे रहे हैं. वहीं मलाइका व्हाइट शर्ट और रेड एंड ब्लू फ्लेअर्ड पैंट्स में स्टनिंग लुक में दिख रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि ये तस्वीरें पूरी कहानी बता रही हैं. अर्जुन और मलाइका ने हमारे साथ बर्थ डे सेलिब्रेट किया ये बेहद खुशी की बात है. वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी इस दौरान की तस्वीर शेयर की है. कैप्शन में मलाइका ने लिखा कि हैप्पी बर्थ डे, मेरे सनशाइन...
अर्जुन ने लिखा थैंक्यू नोट
इसके बाद अर्जुन कपूर ने भी सोशल मीडिया पर एक थैंक्यू नोट लिखा. उन्होंने लिखा कि उस बर्थ डे लंच की फीलिंग में मैं खो गया था. एक साल में क्या फर्क पड़ा है, दरअसल एक साल पहले मैं थका और कन्फ्यूज महसूस करता था. अब मैं नई ऊर्जा और दृढ़ता के साथ पूरी तरह जिंदगी के हर पहलू का सामना करने को तैयार हूं. मेरे साथ खड़े रहने वालों और मुझे इतना प्यार देने वालों और माई बेबी आप सभी को बहुत सारा प्यार...
इस फिल्म में नजर आएंगे अर्जुन
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन जल्द ही फिल्म भूत पुलिस में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडीज के अलावा यामी गौतम भी काम कर रहे हैं. साथ ही अर्जुन एक विलेन के पार्ट 2 में भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें-
अर्जुन कपूर का खुलासा- अंशुला, खुशी और जान्हवी कपूर नहीं हैं एक, बोले- हम अब भी हैं अलग परिवार