इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे Rajesh Khanna, जब रिश्ता टूटा तो घर के सामने से लेकर गुज़रे अपनी बारात
Rajesh Khanna Relation with Anju Mahendru: राजेश खन्ना हिंदी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार थे. वो अंजू महेंद्रू के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे.
![इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे Rajesh Khanna, जब रिश्ता टूटा तो घर के सामने से लेकर गुज़रे अपनी बारात Untold Love Story of Super Star Rajesh Khanna and Actress Anju Mahendru इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे Rajesh Khanna, जब रिश्ता टूटा तो घर के सामने से लेकर गुज़रे अपनी बारात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/209e35d70a6131fe7cc3fe21d37e140f1659011021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajesh Khanna Relation with Anju Mahendru: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बहुत ही जबरदस्त फैन फालोइंग रह चुकी है. लोग उनके दिवाने हुए करते थे. राजेश खन्ना का का नाम तो कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा लेकिन कहते हैं राजेश खन्ना को जिनसे सच्चा प्यार हुआ था वो थीं एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू.
राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू
अंजू महेंद्रू एक फिल्म अभिनेत्री होने के साथ फैशन डिजाइनर और मॉडल भी रह चुकी हैं. राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की पहली मुलाकात कैसे हुई इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. हालांकि ये चर्चा आम थी कि दोनों एक दूसरे से सच्चा प्यार करते थे. उस दौर में जहां एक तरफ अंजू अपनी पहचान बनाने के लिये स्ट्रगल कर रही थीं तो वहीं दूसरी तरफ राजेश खन्ना सुपरस्टार बन चुके थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों एक दूसरे के प्रति बहुत ज्यादा सपोर्टिव थे.
अंजू से ब्रेकप
राजेश खन्ना अंजू महेंद्रू के साथ पूरे सात सालों तक रहे. राजेश अंजू से शादी करना चाहते थे. अंजू की मां भी यही चाहती थी कि राजेश खन्ना अंजू महेंद्रू से शादी कर लें, लेकिन अंजू के बार-बार के इनकार की वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंजू महेंद्रू का नाम उस वक्त वेस्टइंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ जुड़ने लगा था.
क्रिकेटर से अफेयर की खबरों के बाद राजेश खन्ना ने उनसे अपना रिलेशन पूरी तरह से खत्म कर दिया. इसके बाद राजेश खन्ना ने साल 1973 में फिल्म अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली. राजेश खन्ना के गुस्से का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो अपनी बारात को अंजू के घर के सामने से लेकर निकले थे. कहते हैं दोनों के बीच 18 साल तक कोई बातचीत नहीं हुई थी. हालांकि जब साल 2012 में राजेश खान का निधन हुआ तो आखिरी वक्त में भी अंजू उनके पास थीं.
Adnan Sami ने इंस्टाग्राम पर क्यों कहा था 'अलविदा', अब सामने आई असली वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)