Sadhana Trivia: बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी खूबसूरती और गजब के हेयर स्टाइल को लेकर पहचानी जाने वालीं साधना को बहुत ही शानदार एक्ट्रेस (Actress) माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक धमाकेदार फिल्मों में काम किया. साधना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत राजकपूर (Raj Kapoor) की फिल्म श्री 420 (Shree 420) से बतौर कोरस के रूप से की थी. श्री 420 के बाद साधना ने अबाना (Abana) में काम किया. फिल्म अबाना के लिए साधना को जो टोकन राशि दी गई थी उसके बारे में जान कर आप भी हैरान रह जाएंगा.
मिली थी बस एक रुपये की टोकन राशि
साधना की गिनती अपने वक्त की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में की जाती है. हालांकि ये बहुत ही चौंकाने वाली बात है कि साधना ने अपनी पहली फिल्म के लिये टोकन मनी के तौर पर महज एक रुपया लिया था. इस फिल्म के बाद आई उनकी 'लव इन शिमला' फिल्म ने धमाल मचा दिया था. इसके बाद साधना ने बहुत सी सुपर हिट फिल्में दी.
फिल्मी करियर
साधना का जन्म 2 सितबंर 1941 को एक सिंधी परिवार में पाकिस्तान के कराची में हुआ था. देश के विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया था. साधना अपने करियर में लव इन शिमला, परख, आरजू, मेरे महबूब और मेरा साया जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया. फिल्म परख में उनके अभिनय ने दर्शको का दिल जीत लिया था.
साधना की पर्सनल लाइफ
साधना (Sadhana) ने मशहूर फिल्म निर्देशक आरके नय्यर (RK Nayyar) को अपना हमसफर बनाया. आरके नय्यर साधना से करीब 6 साल बड़े थे. पहली ही फिल्म की शूटिंग के दौरान साधना को नय्यर से प्यार हो गया था. खास बात ये है कि उस वक्त अभिनेत्री की उम्र महज़ 16 साल थी. हालांकि फिल्मों में आने के कुछ साल के बाद साधना के साथ एक दुर्घटना हो गई. उस दुर्घटना से उनके चेहरे पर काफी चोट आ गई थी. उसके बाद वो फिल्मों (Films) से हमेशा के लिए दूर हो गईं. आज साधना इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपनी यादों के जरिये वो हमेशा जिंदा रहेंगी.
Vikram Vedha: ‘इस बार होगा ताज्जुब’, जारी हुआ ऋतिक-सैफ की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का नया पोस्टर