Govinda Trivia: अस्सी के दशक से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले गोविंदा एक दौर में बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत ही दिग्गज एक्टर (Actor) रह चुके हैं. उनका वो वक्त ऐसा था कि किसी फिल्म में उनका होना ही फिल्म (Film) की सफलता की गारंटी मान लिया जाता था. उनके पास फिल्म को सुपर हिट (Super Hit) कराने वाली सारी चीजे थीं. वो उस दौर में बॉलीवुड पर राज कर रहे थे. हालांकि उसके बाद उनकी जिंदगी में एक ऐसा समय भी आया था, जब उन्हें अपना बंगला (Bungalow) छोड़ विरार में रहना पड़ गया था. आईए जानते हैं इस किस्से के बारे में.
क्यों रहना पड़ा था विरार में?
दरअसल ये बात उस वक्त की है जब गोविंदा को एक फिल्म के निर्माण के दौरान बहुत बड़ा नुकसान हो गया था. ये लॉस इतना बड़ा था कि इसके बाद वो रुपये-रुपये के लिये परेशान हो गये थे. इसके बाद इस मशहूर सितारे को अपना आलीशान बंगला छोड़ मुंबई के विरार में रहना पड़ गया था. हालांकी बाद में धीरे-धीरे उनके हालात बेहतर हो गए.
फिल्मी करियर
21 दिसंबर 1963 को जन्में गोविंदा (Govinda) ने अपने फिल्मी करियर में हीरो नम्बर 1 (Hero No. 1), कुली नम्बर 1 (Coolie No. 1), राजा बाबू (Raja Babu), पार्टनर (Partner), भागम भाग (Bhagam Bhag), लव 86 (Love 86) और दीवाना मस्ताना (Deewana Mastana) जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्हें उनके शानदार काम की बदौलत ग्यारह बार फिल्मफेयर (Filmfare) का नॉमिनेशन भी मिला. हालांकी वो बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड जीतने में कामयाब भी हुए. इसके साथ गोविंदा ने चार बार जी सिने पुरुस्कार (Zee Cine Awards) जीतने में भी सफलता हासिल की.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल छुपा रहे इस मल्टीनेशनल कंपनी में रेप की घटना? हानिया आमिर ने उठाई आवाज़
Seat Belt Debate को लेकर बोलीं Pooja Bhatt, 'घटिया माल से सड़क बनाने वालों को कब मिलेगी सजा?'