एक्सप्लोरर
Advertisement
महिला दिवस से एक दिन पहले आया 'बेगमजान' का पोस्टर, लिखा है- My Body...My Rules
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म बेगम जान का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में विद्या बालन हाथ में हुक्का लिए बैठी दिख रही हैं. इस पोस्टर पर लिखा है- My Body, My House, My Contry, My Rules... (मेरी बॉडी, मेरा घर, मेरा देश, मेरे नियम)
यहां देखिए पहला पोस्टर-
महेश और मुकेश भट्ट द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजीत मुखर्जी ने किया है. बांग्ला निर्देशक इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं.
‘बेगम जान’ साल 2015 में आई बंगाली फिल्म ‘Rajkahini’ की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले हुए बंटवारे के वक्त की है. विद्या बालन ने भी अपना पोस्टर ट्वीट किया है और लिखा है- आ रही हूं मैं...
ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज टाल दी थी. इससे पहले इस फिल्म की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी जिसमें विद्या खाट पर लेटी हुक्का पीती नजर आ रही हैं. उसी खाट पर गौहर खान भी बैठी दिख रही हैं. फिल्म में विद्या एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका में हैं. इसमें नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर, गौहर खान, पल्लवी शारदा, इला अरुण, आशीष विद्यार्थी और चंकी पांडे जैसे सितारे भी नजर आएंगे.Aa rahi hoon main! #BegumJaanFirstLook @visheshfilms @srijitspeaketh pic.twitter.com/hP0x6VIysp
— vidya balan (@vidya_balan) March 7, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion