Uorfi Javed New Look: 'केमिस्ट पर नहीं मिलेगी सस्ती पट्टी', उर्फी जावेद के नए लुक पर आए दर्शकों के मजेदार रिएक्शन
Uorfi Javed: अलग-अलग लुक ट्राई करने के बाद उर्फी जावेद के दिमाग में एक नया आईडिया आया और जिस पट्टी को आप अपनी चोट पर बांधते हैं उर्फी जावेद ने उसी पट्टी को अपना नया लुक बना लिया.
![Uorfi Javed New Look: 'केमिस्ट पर नहीं मिलेगी सस्ती पट्टी', उर्फी जावेद के नए लुक पर आए दर्शकों के मजेदार रिएक्शन Uorfi Javed Bandage look For halloween going viral Uorfi Javed New Look: 'केमिस्ट पर नहीं मिलेगी सस्ती पट्टी', उर्फी जावेद के नए लुक पर आए दर्शकों के मजेदार रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/a9b1b78cc6e9d48921465d4fd1d37a621667905207156354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed Bandage Look: जब भी आपको चोट लगी होती है तो यकीनन आप चोट पर पट्टी बंधवाने के लिए डॉक्टर के पास जाते होंगे. लेकिन बता दें अब तो डॉक्टर के पास जाने का भी कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उर्फी मैडम ने इस बार एक ऐसा आउटफिट तैयार किया है कि उन्होंने सारे हॉस्पिटल की पट्टी को अपने बदन पर लपेट लिया है. जी हां अलग-अलग लुक ट्राई करने के बाद उर्फी जावेद के दिमाग में एक नया आईडिया आया और जिस पट्टी को आप अपनी चोट पर बांधते हैं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने उसी पट्टी को अपना नया लुक बना लिया. हाल ही में उर्फी जावेद ने अपना नया लुक दर्शकों के साथ साझा किया है.
इस नए लुक के साथ उर्फी जावेद ने अपना हैलोवीन आउटफिट दर्शकों को दिखाया है. उर्फी ने इस ड्रेस के साथ डार्क शेड लिपस्टिक लगाई हुई है. साथ ही हाई बन बनाए हुए अपने हैलोवीन लुक को कंप्लीट किया है. उर्फी जावेद की इस वीडियो के बैकग्राउंड में टेलर स्विफ्ट का एंटी हीरो गाना बज रहा है.
View this post on Instagram
जितनी मजेदार उर्फी जावेद की ये वीडियो है उतने ही मजेदार उर्फी जावेद की वीडियो पर आए ये कमेंट भी हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए उर्फी की वीडियो पर लिखता है कि- केमिस्ट पर नहीं मिलेगी सस्ती पट्टी, अब हमारे पेशेंट तुम्हारे पास आएंगे ड्रेसिंग करवाने . तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- ब्लेड से कट मार लिया होगा तभी ये हाल है. अन्य यूजर लिखता है कि- मैडम हेलोवीन तो चला गया आप थोड़ी लेट हो गईं. तो कोई लिखता है कि- मुझे लगा कुछ देर बाद यह ममी बनकर सामने आएंगी.
उर्फी जावेद की इस वीडियो पर लगातार लोगों के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. तो वहीं हेटर्स उर्फी को टारगेट करने का मौका नहीं छोड़ रहे. लेकिन आप उर्फी को इतना तो जान गए होंगे कि उर्फी को ट्रॉलर्स की ट्रॉलिंग का कोई फर्क नहीं पड़ता. वह तो मस्त मौला अंदाज में अपने इसी तरह के आउटफिट हर दिन दर्शकों के लिए रेडी करती रहती हैं और इन आउटफिट से सबका ध्यान अपनी ओर खींच ले जाती हैं.
ये भी पढ़ें:- जब इस दिग्गज एक्ट्रेस के साथ लिपलॉक सीन देकर Nandita Das ने मचा दिया था तहलका, जानें पूरा किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)