उर्फी जावेद ने ऐसा क्या पहन लिया ट्रोलिंग की जगह हो रही तारीफ, यूजर्स बोले-'आज की ड्रेस अच्छी है'
Uorfi Javed Video: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. उर्फी जावेद का ये वीडियो मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के जरिए किए लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान का है.
![उर्फी जावेद ने ऐसा क्या पहन लिया ट्रोलिंग की जगह हो रही तारीफ, यूजर्स बोले-'आज की ड्रेस अच्छी है' Uorfi Javed latest photoshoot by dabboo ratnani video goes viral on social media watch here उर्फी जावेद ने ऐसा क्या पहन लिया ट्रोलिंग की जगह हो रही तारीफ, यूजर्स बोले-'आज की ड्रेस अच्छी है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/485c798e8bf999ac756d713e8ad273f41682510566533453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed Latest Video: सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. आए दिन अपने ड्रेंसिंग सेंस को लेकर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सुर्खियों में बनी रहती हैं. इतना ही नहीं कई मौके पर बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. इस बीच उर्फी जावेद का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के जरिए किए गए उर्फी के लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान का है. खास बात ये है कि इस वीडियो को लेकर उर्फी जावेद को ट्रोलिंग की जगह तारीफ मिल रही है.
उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो है कमाल
बुधवार को उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद हॉलीवुड की मशहूर सिंगर बिली एलिश की तरह दिख रही हैं. उर्फी का ये वीडियो उनके लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान का है. जिसे मशहूर सेलिब्रेटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने किया है.
इस वीडियो में उर्फी जावेद का अंदाज एक दम अलग और बेहद स्टाइलिश लग रहा है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इस वीडियो को लेकर उर्फी जावेद को ट्रोल नहीं किया जा रहा है. बल्कि फैंस उर्फी जावेद की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
उर्फी जावेद की हुई तारीफ
डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के लिए किए गए अपने लेटेस्ट फोटोशूट के इस वीडियो को लेकर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की काफी वाहवाही की जा रही है. एक यूजर ने उर्फी जावेद के इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है. आज तो बहुत ज्यादा कपड़े पहनने लिए दीदी ने. दूसरे यूजर ने लिखा है कि- उर्फी जावेद इज ऑन फायर.
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- गो उर्फी आज की ड्रेस अच्छी है. इस तरह तमाम यूजर उर्फी जावेद के इस वीडियो को देखकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अपनी ही फिल्म के प्रीमियर पर जब Shehnaaz Gill को नहीं किया गया था इनवाइट, फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)