Uorfi Javed-Chitra Wagh Controversy: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आए दिन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का नाम किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा का विषय बनता रहता है. हाल ही में देखा गया है कि बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ (Chitra Wagh) ने उर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर चित्रा पर पलटवार किया. ऐसे में अब खबर आ रही है कि उर्फी जावेद के वकील ने चित्रा किशोर वाघ के खिलाफ केस दर्ज कराया है.


नहीं थम रहा उर्फी-चित्रा विवाद


उर्फी जावेद और चित्रा किशोर वाघ के बीच छिड़ा विवाद थमने के नाम नहीं ले रहा है. ई टाइम्स की खबर के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि अब उर्फी जावेद के वकील ने भाजपा लीडर चित्रा वाघ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उर्फी के वकील नितिन सतपुते ने बताया है- मैंने भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता चित्रा किशोर वाघ के खिलाफ धमकी और आपराधिक धमकी को लेकर आईपीसी की धारा 153 (ए) (बी) 504, 506, और 506 (आई आई) के तहत शिकायत दर्ज कराई है.


पब्लिक डोमेन पर एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद को नुकसान पहुंचाने के साथ सीआर पी.सी की धारा 149 और 107 के तहत सतर्कता के तौर पर कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है. मैंने महिला आयोग को एक शिकायत मेल की है. इसके अलावा मैं महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर से मुलाकात भी करुंगा. इतना ही नहीं आगे की कार्रवाई के लिए लिखित में शिकायत भी दूंगा. 


क्या है पूरा मामला
दरअसल भाजपा लीडर चित्रा वाघ ने उर्फी जावेद (Uorfi Javed) पर सड़क पर न्यूडिटी फैलाने का आरोप लगाते हुए  पुलिस कमिशनर से शिकायत दर्ज की.इसके बाद उर्फी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर वाघ पर पलटवार किया और लिखा कि-  मुझे मालूम है कि राजनीतिक लोगों के खिलाफ बोलना खतरे से खाली नहीं है, लेकिन ये लोग मुझे आत्मघाती बनने पर मजबूर कर रहे हैं. या तो मैं खुद को मार दूंगी या फिर अपनी बोलने को लेकर इन लोगों के जरिए मारी जाऊं, लेकिन मैंने ये सब शुरू नहीं किया है. हालांकि उसके बाद भी चित्रा वाघ (Chitra Wagh) ने उर्फी को जमकर खरी खोटी सुनाई हैं.


यह भी पढें- Sales Tax Case: अनुष्का शर्मा ने सेल्स टैक्स मामले में खटखटाया HC दरवाजा, कोर्ट ने विभाग से मांगा जवाब