Uorfi Javed ने Tea Bag से बनाई ड्रेस, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, यूजर ने कहा- 'डायपर की ड्रेस बची है, ट्राई कर लो'
Uorfi Javed Tea Bag Dress: उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपना नया आउटफिट दिखाया है. उर्फी ने इस बार टी बैग से वन पीस आउटफिट रेडी किया है.
![Uorfi Javed ने Tea Bag से बनाई ड्रेस, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, यूजर ने कहा- 'डायपर की ड्रेस बची है, ट्राई कर लो' Uorfi Javed made dress with Tea Bag netizens trolled on social media abusive comments Uorfi Javed ने Tea Bag से बनाई ड्रेस, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, यूजर ने कहा- 'डायपर की ड्रेस बची है, ट्राई कर लो'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/84efb406fcef0d3784a16bcef6f8b16b1685863597783646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed Tea Bag Dress: उर्फी जावेद आय दिन अपनी ड्रेसिंग के साथ कोई न कई नया एक्सपेरिमेंट करती दिखाई देती हैं. कभी वो सेफ्टी पिन की ड्रेस पहनकर बाहर निकल जाती हैं तो कभी च्विंगम का टॉप पहनकर फोटोशूट कराती हैं. कभी बिजली के तारों से अपना ड्रेस तैयार कर लेती हैं तो कभी गार्बेज बैग को ही अपना आउटफिट बना लेती हैं. अब उर्फी जावेद ने अपने अतरंगी आउटफिट्स की लिस्ट में एक और ड्रेस शामिल कर लिया है जिसे देखकर एक बार फिर फैंस के होश उड़ गए हैं.
दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपना नया आउटफिट दिखाया है. अब आप सोच रहे होंगे कि अब उर्फी ने अपनी ड्रेस के लिए कौन सी चीज का इस्तेमाल किया है. बता दें कि उर्फी ने इस बार टी बैग से वन पीस आउटफिट रेडी कर लिया है. उर्फी के वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पहले आराम से चाय पीती हैं और तभी उनकी नजर कप में डूबे टी बैग पर पड़ती है. बस फिर क्या उर्फी अपनी नई ड्रेस पहनकर सामने आ जाती हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
वीडियो में उर्फी अपनी ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट भी करके दिखाती हैं. वे अपनी ड्रेस पर पानी डालकर दिखाती हैं कि कैसे पानी डालने से उनकी ड्रेस का रंग चाय के रंग में बदल जाता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद कैप्शन में लिखती हैं- 'हैलो फ्रेंड्स, चाय पी लो.' उनके इस टी बैग से बने ड्रेस को देखकर फैंस एक बार फिर हैरत में पड़ गए हैं और कमेंट्स करके उन्हें निशाने पर ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- 'डायपर की ड्रेस बची है, ट्राई करो अच्छी लगेगी तुमपे. '
एक दूसरे शख्स ने लिखा, 'चलो कुछ भी किया पर कपड़े पूरे पहनी है ये.' एक और यूजर ने कमेंट किया- 'उर्फी दीदी तो कुछ भी कर सकती हैं.' इसके अलावा एक यूजर ने कहा, 'चाय की जरूरत आपको है, पी लो आप ही.'
जहां सोशल मीडिया पर लोग उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं वहीं कई यूजर्स उनकी इस ड्रेस की तारीफ भी कर रहे हैं. कोई उन्हें क्रिएटिव तो कोई उन्हें टैलेंटेड बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'मेरी फिल्में हमेशा एंटरटेनमेंट के धागे से बंधी रहेंगी',अपने स्ट्रगलिंग फेज को याद कर बोले Kartik Aryan
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)