Uorfi Javed On Lucknow: 'कोई फायदा बताओ इसका,' उर्फी जावेद ने लखनऊ का नाम बदलने के मुद्दे पर किया रिएक्ट
Lucknow Name Change: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाम को बदलने की डिबेट एक बार फिर से शुरू हो गई है. इस मामले को लेकर अब बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने रिएक्ट किया है.
Uorfi Javed On Lucknow Name Change: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. आए दिन किसी नी किसी वजह से उर्फी जावेद का नाम सुर्खियों में बना रहता है. किसी भी मसले पर अपनी राय रखने से उर्फी पीछे नहीं हटती हैं. इस बीच अब उर्फी जावेद ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के नाम बदलने के डिबेट पर अपना रिएक्शन दिया है. साथ ही उर्फी जावेद ने धर्म को लेकर भी बड़ी बात कही है.
लखनऊ का नाम बदलने को लेकर उर्फी जावेद ने कही ये बात
नवाबों के शहर कहे जाने वाले लखनऊ का नाम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में इस मामले पर उर्फी जावेद की तरफ से कोई रिएक्शन न आए तो ऐसा हो नहीं सकता. उर्फी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए ट्वीट किया है. दरअसल उर्फी जावेद ने इस ट्वीट में एक न्यू वेब साइट की स्टोरी की हेडलाइन को शामिल किया है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ के नाम बदलने वाले बयान को दर्शा रही है. उर्फी जावेद ने इस ट्वीट में लिखा है कि- 'कोई इसका फायदा बताओ, मैं एक लोकतांत्रिक राष्ट्र में रहना चाहती हूं, न कि हिंदू और मुस्लिम राष्ट्र में.'
इस तरह से शहरों के नाम के बदलने के विषय को लेकर उर्फी जावेद ने अपना रिएक्शन दिया है. मालूम हो कि लखनऊ का नाम बदलने का मुद्दा यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के उस हालिया बयान के बाद से गर्माया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'पहले लखनऊ का नाम लक्ष्मण नगरी था.'
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
लखनऊ (Lucknow) का ना चेंज करने के टॉपिक पर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की इस बयान के बाद अब लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक ट्विटर यूजर ने उर्फी जावेद के इस ट्वीट पर कमेंट कर लिखा है कि- 'गुलामी से आजादी का अनुभव होगा. केवल एक राष्ट्रवादी ही इसे समझ सकता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- 'अगर आप नेचुरल हैं, तो क्यों परेशान हो रही हो, इसका फायदा है तभी तो चेंज हो रहा है.'