Kangana Uorfi Twitter Chat: कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं और उर्फी जावेद अपने बेबाक कपड़ों के लिए मशहूर हैं. कंगना रनौत की हाल ही में ट्विटर पर वापसी हुई है और इन दिनों उर्फी-कंगना का जबरदस्त बॉन्ड दिखाई दे रहा है. दोनों एक दूसरे के ट्वीट पर रिएक्ट करती नजर आती हैं और जमकर तारीफें करती हैं.
हाल ही में उर्फी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी राजनीतिक राय बिल्कुल नहीं मिलती, इस पर कंगना की ओर सामने आया जवाब खूब वायरल हो रहा है. उर्फी ने ट्वीट कर लिखा, ''हमारे पॉलिटिकल रिव्यू मैच नहीं करते लेकिन मैं आज इस महिला (कंगना रनौत) की बहुत इज्जत करती हूं.''
इस पर कंगना ने जवाब दिया, मैं सैंसिबल और सेंसिटिव इंसान हूं पॉलिटिकल नहीं. मुझे कई बार राजनीति ज्वाइन करने के लिए कहा लेकिन मैं नहीं ज्वाइन किया. लेकिन जो लोग मेरी रोशनी से नफरत करते हैं उन्हें अपनी नफरत / डर को सही ठहराने की जरूरत है, वे तर्क देते हैं कि वे मेरी राजनीतिक विचारधारा से नफरत करते हैं
पहले भी एक दूजे को दिया ट्विटर पर रिप्लाई
कंगना ने ट्वीट कर लिखा, ''भारत में महादेवी अक्का नाम की रानी थी, जो अदालत के सामने अपने पति शिव से प्यार करती थी, उसने कहा कि अगर वह शिव से प्यार करती है और उससे नहीं तो उसे उससे कुछ नहीं लेना चाहिए, उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए और महल छोड़ दिया और फिर कभी अपना शरीर नहीं ढका. कपड़े और उनकी कमी. दोनों आत्म अभिव्यक्ति हैं, महादेवी अक्का कन्नड़ साहित्य की दुनिया में एक चमकता सितारा हैं, वह सबसे महान हैं, वह जंगलों में रहती थीं और कभी कपड़े नहीं पहनती थीं. अपने शरीर के बारे में किसी को शर्मिंदा न होने दें, आप शुद्ध और दिव्य हैं, मेरा प्यार आपको.''
इससे पहले उर्फी ने ट्वीट कर कहा था कि वो केवल अपने कपड़ों को लेकर ही मशहूर हैं. ऐसे में यूनिफॉर्म उनके लिए नहीं है.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के फैंस के लिए खुशखबरी, सस्ती हो सकती है 'पठान' की टिकट!