'आपने कौन से फैशन स्कूल से डिग्री ली है?' Vivek Agnihotri ने Aishwarya Rai को लेकर किया ट्वीट तो भड़क गईं Uorfi Javed
Uorfi Javed slams Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर अब उर्फी जावेद ने करारा जवाब दिया है.
!['आपने कौन से फैशन स्कूल से डिग्री ली है?' Vivek Agnihotri ने Aishwarya Rai को लेकर किया ट्वीट तो भड़क गईं Uorfi Javed Uorfi Javed slams Vivek Agnihotri for his costume slavery tweet about Aishwarya Rai 'आपने कौन से फैशन स्कूल से डिग्री ली है?' Vivek Agnihotri ने Aishwarya Rai को लेकर किया ट्वीट तो भड़क गईं Uorfi Javed](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/0a8d1c7377bf7b616453e856d4ccc4441684576711615612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uorfi Javed slams Vivek Agnihotri: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वह अक्सर किसी ना किसी एक्टर या फिर एक्ट्रेस को लेकर ट्वीट करते रहते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है. अब विवेक अग्निहोत्री ने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर ऐसा ट्वीट किया है, जिससे उर्फी जावेद (Uorfi Javed) बहुत बुरी तरह उन पर भड़क गई हैं. उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की जमकर क्लास लगाई है.
जानिए क्या है मामला
दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर अकाउंट पर ऐश्वर्या राय बच्चन की कान्स 2023 रेड कार्पेट वाली एक फोटो पोस्ट की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन बड़े हुड वाले गाउन में नजर आ रही हैं और उनकी ड्रेस को पीछे से एक शख्स संभाल रहा है. विवेक ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'क्या आपने कभी 'कॉस्ट्यूम स्लेव्स' जैसा शब्द सुना है, जो ज्यादातर लड़कियां होती हैं. आप उन्हें इंडिया में हर फीमेल सेलेब्स के साथ देख सकते हैं. ऐसे असहज फैशन के लिए हम इतने मूर्ख और दमनकारी क्यों बनते जा रहे हैं?'
Mai jaan na chalti hu Aapne kaunse fashion school se apni degree lee Hai?
— Uorfi (@uorfi_) May 19, 2023
Aapko delh k lagta hai aapko fashion ki kaafi samajh hai , fashion movie aapko direct karni chahiye thi ! https://t.co/QQcPwTvn5g
उर्फी जावेद ने विवेक अग्निहोत्री को सुनाई खरी-खोटी
विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट को पढ़कर उर्फी जावेद को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने तुरंत डायरेक्ट को खरी-खोटी सुना दी. उर्फी जावेद ने विवेक के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मैं जानना चाहती हूं कि आपने कौन से फैशन स्कूल से अपनी डिग्री ली है? आपको देखकर लगता है आपको फैशन की काफी समझ है, फैशन मूवी देखकर आपको डायरेक्ट करनी चाहिए थी.'
ऐश्वर्या सहित इन हसीनाओं ने कान्स में बिखेरा अपना जलवा
बताते चलें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में शिरकत करने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) वापस मुंबई लौट चुकी हैं. वह इस फेस्टिवल में बेटी आराध्या को भी अपने साथ लेकर गई थीं. ये फेस्टिवल 16 मई से शुरू हुआ है, जो 27 मई तक चलेगा. ऐश्वर्या राय के अलावा फेस्टिवल में इस साल सारा अली खान, मानुषी छिल्लर और मृणाल ठाकुर जैसे सितारे शामिल हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें-बालिका वधू फेम Neha Marda पब्लिक ब्रेस्टफीडिंग को मानती हैं नार्मल, बोलीं- 'ये खूबसूरत चीज है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)