(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्रोलिंग देख-देखकर टूट जाती हैं Uorfi Javed, बोलीं- 'कभी-कभी लगता है मैं समाज पर एक धब्बा हूं '
Uorfi Javed On Trolling: उर्फी पर नेगेटिव कमेंट्स का काफी असर पड़ता है और ये बात खुद उर्फी ने कबूल की है. उर्फी ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हे ऐसा लगता है जैसे वे समाज के लिए एक धब्बा हैं.
Uorfi Javed Talked About Trolling: उर्फी जावेद आये दिन अपनी अतरंगी ड्रेसेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. कभी वे चेन की ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी च्विंगम का टॉप पहन लेती हैं. अपनी ड्रेसिंग को लेकर वे काफी ट्रोल भी होती रहती हैं. हालांकि उर्फी को लोगों की सोच और उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने POP प्लास्टर से बनी ड्रेस पहनी जिसके बाद वे खासा ट्रोलिंग का शिकार हुईं.
उर्फी पर निगेटिव कमेंट्स का पड़ता है असर
उर्फी जावेद जिस तरह अपनी ड्रेस के लिए एक के बाद एक एक्सपेरिमेंट करती दिखाई देती हैं उससे भले ही सभी को लगता हो कि उन्हें किसी की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन ऐसा नहीं है. उर्फी पर लोगों के नेगेटिव कमेंट्स का काफी असर पड़ता है और ये बात खुद उर्फी ने कबूल की है. एक टॉक शो में उर्फी ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हे ऐसा लगता है जैसे वे समाज के लिए एक धब्बा हैं.
'मैं शायद सच में समाज में धब्बा हूं'
अजियो को दिए एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया कि वो 3 महीने में कम से कम एक बार तो लोगों की बातों से एफेक्ट हो ही जाती हैं. उन्हें लगने लगता हैं कि शायद जो ट्रोलर्स सही बोल रहे हैं. वे कहती हैं, 'मुझे लगने लगता है मैं शायद सच में समाज में धब्बा हूं, शायद में औरत कहलाने के लायक नहीं हूं, शायद में सच में यंग जेनेरेशन के लिए एक बैड एग्जाम्पल हूं. लेकिन अब मेरे पास वापसी का रास्ता नहीं है...
अगर में क्विट भी कर दूं तो मुझे लगता है कि मैं जो कर चुकी हूं वो हमेशा इंटरनेट पर रहने वाला है... मुझे लगता है कि क्या मैं सच में इतनी बुरी हूं... कोई फैमिली मुझे नहीं अपनाएंगी....कोई मुझे अपना दोस्त नहीं बनाएगा.'