Kangana Ranaut की फिल्म ‘तेजस’ देखकर भावुक हुए CM योगी, स्क्रीनिंग में कैबिनेट के साथ मौजूद रहीं एक्ट्रेस
Tejas: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' देखी. इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस भी मौजूद रहीं. जिन्होंने बताया कि फिल्म देखकर योगी जी भावुक हो गए थे.
![Kangana Ranaut की फिल्म ‘तेजस’ देखकर भावुक हुए CM योगी, स्क्रीनिंग में कैबिनेट के साथ मौजूद रहीं एक्ट्रेस UP CM Yogi Adityanath watched film Tejas with Kangana Ranaut CM Pushkar Singh Dhami in Lucknow Kangana Ranaut की फिल्म ‘तेजस’ देखकर भावुक हुए CM योगी, स्क्रीनिंग में कैबिनेट के साथ मौजूद रहीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/bf08f320fc14264616a30a95446544b41698763324900276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Yogi Watched Kangana Ranaut Film Tejas: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज यानि मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'तेजस' (Tejas) देखी. मुख्यमंत्री कार्यालय में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी. जिसमें कंगना भी अपनी बहन के साथ मौजूद रहीं. स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं.
सीएम योगी ने देखी कंगना की फिल्म ‘तेजस’
मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद कंगना ने बताया कि, ''योगी जी ने मेरी फिल्म देखी है और फिल्म देखकर वो काफी भावुक हो गए थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये फिल्म सभी को जरूर देखनी चाहिए.'' फिल्म 'तेजस' में कंगना रनौत एक पायलट का रोल निभा रही हैं.जो 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. बता दें कि इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ ‘द केरल स्टोरी’ देखी थी.
View this post on Instagram
मुझे फिल्म के लिए योगी जी का समर्थन चाहिए - कगंना
फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने ये भी कहा था कि, ''ये हमारी फिल्म है. ये भारतीय वायुसेना पर आधारित फिल्म है. हमें बहुत ज्यादा भरोसा है कि राष्ट्रवादी लोग ये फिल्म देखेंगे.यह मजबूती से राष्ट्रवाद की भावना जगाती है. हम चाहते हैं कि ये फिल्म लोगों तक पहुंचे. हालांकि अभी विश्वकप चल रहा है तो लोग उतने उत्साह से सिनेमाघर में जा नहीं रहे हैं. लेकिन मेरी कोशिश रहेगी कि लोग हमारी फिल्म देखें..'' कंगना ने कहा कि, ''आप लोगों को तो पता है कि राष्ट्रवादी फिल्मों के कितने दुश्मन होते हैं.देश में अलग दुश्मन और फिल्मों में अलग दुश्मन, तो इसीलिए मुझे उनका योगी जी का समर्थन चाहिए..''
वहीं ‘तेजस’ की स्क्रीनिंग के वक्त सीएम योगी और कंगना रनौत के साथ सीएम धामी के अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)