कहते हैं सिनेमा समाज से प्रेरित होता है और समाज पर सिनेमा का प्रभाव पड़ता है. हाल ही में यूपी पुलिस ने हिंदी फिल्म के एक टीजर से लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है. यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'लूटकेस' के ट्रेलर का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. यूपी पुलिस के इस ट्वीट का कुणाल खेमू ने भी जवाब दिया है.

हाल ही में, कुणाल खेमू की फिल्म 'लूटकेस' का ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है और इसे दर्शकों की ओर से खासा सराहा भी गया. ट्रेलर के वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने वॉर्निंग लिखी, "अज्ञात वस्तु जैसे बैग या 'सूटकेस' को कभी न छुएं! इसकी सूचना तुरंत 100 नंबर पर दें.''


इसके जवाब में कुणाल खेमू ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, किसी भी लावारिस बैग को न उठाएं क्योंकि उस बैग में कुछ काला है.



आपको बता दें कि फिल्म 'लूटकेस' में कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. उनके साथ गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है.  'लूटकेस'  11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर