Guess Who: एक मशहूर अदाकारा ने छोटी सी उम्र में दूदर्शन पर काम किया. फिर बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड में नजर आईं. बड़ी होने पर भी बॉलीवुड में देखने को मिली. सिर्फ एक डायलॉग से पहचान मिल गई. बॉलीवुड के अलावा कई क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में भी अभिनय किया.


वहीं कई टीवी सीरिल्स और कॉमेडी शोज का भी हिस्सा रही. शादी भी की तो अपनी फील्ड के व्यक्ति से ही. लेकिन कुछ सालों बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी. दूसरे लोगों की बातों में आकर वो अपना बसा बसाया घर तोड़ने वाली थी. तलाक लेने तक की नौबत आ गई थी. लेकिन बाद में पति के साथ बैठकर अनबन को सुलझ लिया और आज अपने पति संग एक खुशहाल जीवन जी रही हैं.


11 की उम्र में बनी चाइल्ड एक्टर






हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस उपासना सिंह के बारे में. उपासना सिंह 49 साल की हो चुकी हैं. उनका जन्म 29 जून 1975 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. उपासना 7 साल की उम्र में स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर प्रोग्राम करने लगी.  11 साल की उम्र में उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर बॉलीवुड में काम किया. वे साल 1986 की फिल्म 'बाबुल' में नजर आई थीं.


इन फिल्मों में किया काम


उपासना ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया. उन्हें साल 1997 में आई फिल्म 'जुदाई' में बोले गए डायलॉग 'अब्बा डब्बा जब्बा' से पहचान मिली थी. बॉलीवुड में उन्होंने ', 'लोफर', डर', 'हंगामा', 'इश्क-विश्क', एतराज' 'हलचल', 'और 'जुड़वां-2' जैसी फिल्मों में भी काम किया.


2009 में की थी नीरज भारद्वाज से शादी






उपासना ने साल 2009 में करीब 34 साल की उम्र में एक्टर नीरज भारद्वाज से शादी की थी. हालांकि शादी के कई सालों के बाद दोनों के रिश्ते में अनबन होने लगी थी. नौबत तलाक तक की आ चुकी थीं. एक्ट्रेस अपनी पति से तलाक भी लेने वाली थी. बता दें कि शादी से पहले उपासना और नीरज ने 'ए दिले नादान' शो में काम किया था.


2016 में दोनों ने दी थी तलाक की अर्जी


साल 2016 में उपासना और नीरज ने तलाक की अर्जी डाल दी थी. नीरज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बाद में उपासना और उन्होंने तलाक की अर्जी वापस ले ली थी. नीरज के मुताबिक दोनों ने समझौता कर लिया और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया. 


नीरज ने खुलासा किया था कि दोनों के बीच कुछ बाहरी लोगों की वजह से भी टेंशन पैदा हो गई थी. बाहरी लोगों की बातों में आकर और गलतफहमी की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. लेकिन बाद में दोनों ने आपस में बातचीत करके अपने रिश्ते को टूटने से बचा लिया.


यह भी पढ़ें: 11 की उम्र में बन गई थीं Tv की सुपरस्टार! फिर जवानी में छोड़ दी एक्टिंग, बॉडीगार्ड ने सरेआम की थी की गंदी हरकत