एक्सप्लोरर
पुलिस के बाद तनुश्री दत्ता के वकील ने भी नाना पाटेकर को क्लीन चिट दिये जाने से किया इनकार, लगाया झूठी खबर फैलाने का आरोप
तुनश्री दत्ता के वकील ने यहां तक कहा कि इस मामले के गवाहों को भी प्रभावित करने की कोशिशें हो रहीं हैं और ऐसे ही एक गवाह को प्रभावित करने के सबूत उनके पास मौजूद हैं जिसे उचित समय पर वो पुलिस को सौंपेंगे.
![पुलिस के बाद तनुश्री दत्ता के वकील ने भी नाना पाटेकर को क्लीन चिट दिये जाने से किया इनकार, लगाया झूठी खबर फैलाने का आरोप Update on Tanushree dutta and Nanapatekar case पुलिस के बाद तनुश्री दत्ता के वकील ने भी नाना पाटेकर को क्लीन चिट दिये जाने से किया इनकार, लगाया झूठी खबर फैलाने का आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/17173133/BeFunky-collage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुम्बई : क्या तनुश्री दत्ता यौन उत्पीड़न मामले में नाना पाटेकर को पुलिस को क्लीन चिट मिल गयी है? इस तरह की खबरों के जोर पकड़ने के बाद मुम्बई पुलिस के सूत्रों ने इस खबर का खंडन किया था. अब तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सातपुते ने भी एबीपी न्यूज़ दिये एक खास इंटरव्यू में ऐसी खबरों से इनकार किया और खुद नाना पाटेकर पर फिल्मों में काम पाने के लिए ऐसी खबरें फैलाने और इस तरह का ओछा हथकंडा अपनाने का आरोप लगाया है.
इतना ही नहीं, तुनश्री दत्ता के वकील ने यहां तक कहा कि इस मामले के गवाहों को भी प्रभावित करने की कोशिशें हो रहीं हैं और ऐसे ही एक गवाह को प्रभावित करने के सबूत उनके पास मौजूद हैं जिसे उचित समय पर वो पुलिस को सौंपेंगे. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि नाना पाटेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के सात महीने बाद भी पुलिस ने अभी तक कई महत्वपूर्ण गवाहों के बयान तक दर्ज नहीं किये हैं.
उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर, 2018 को तनुश्री दत्ता ने 10 साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर हुए एक वाकये के बाद नाना पाटेकर के खिलाफ मुम्बई के ओशिवरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. देश भर में चले रहे #MeToo मूवमेंट के चलते इस मामले को लेकत नाना पाटेकर की खूब आलोचना हुई थी और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने भी उस वक्त तनुश्री दत्ता का साथ दिया था.
उस वक्त नाना पाटेकर 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कर रहे थे, मगर चारों तरफ से हो रही आलोचना के चलते फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियादवाला ने नाना पाटेकर को इस फिल्म से हटाकर उसी रोल के लिए दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता राणा डगुबट्टी को ले लिया था.
इस बीच, एबीपी न्यूज़ ने नाना पाटेकर से संपर्क साधने की कोशिश की, मगर अब तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion