Urfi Javed Bigg Boss Fees: बिग बॉस ओटीटी से छाई उर्फी जावेद ने एक हफ्ते का लाखों में किया था चार्ज, बिग बॉस के घर में इतनी की थी कमाई
उर्फी जावेद को भी बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के खेल में हिस्सा लेने के लिए फीस ऑफर हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक हफ्ते के लिए 2.75 लाख रुपए चार्ज किए थे.
![Urfi Javed Bigg Boss Fees: बिग बॉस ओटीटी से छाई उर्फी जावेद ने एक हफ्ते का लाखों में किया था चार्ज, बिग बॉस के घर में इतनी की थी कमाई Urfi Javed bigg boss fees know how much urfi javed had charged for a week in bigg boss ott Urfi Javed Bigg Boss Fees: बिग बॉस ओटीटी से छाई उर्फी जावेद ने एक हफ्ते का लाखों में किया था चार्ज, बिग बॉस के घर में इतनी की थी कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/7287940f4ac22674037553f54d8ace2f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi javed Bigg Boss OTT: यूं तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) पिछले 5 सालों से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक सीरियल में काम किया है. इस लिस्ट में कसौटी जिंदगी की 2, ये रिश्ता क्या कहलाता है, बेपनाह और चंद्रनंदिनी जैसे हिट सीरियल शामिल हैं. पहचान तो उर्फी ने इन सीरियल्स से अच्छी खासी बना ली थी लेकिन उन्हें शोहरत मिली बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से. 2021 मे उर्फी जावेद का नाम तब खबरों में आ गया जब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में एंट्री ली थी. इस शो में आई उर्फी जावेद ने अपने स्टाइल से खूब सुर्खियां बटोरी थी और उनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि घर से बाहर आने के बाद भी वो खबरों में ही बनी रहती हैं. वैसे इस रिपोर्ट में हम ना तो उर्फी की खूबसूरती की बात करेंगे और ना ही उनके जबरदस्त स्टाइल की बल्कि आज हम बात करेंगे बिग बॉस ओटीटी में उनकी कमाई की.
एक हफ्ते की मिली थी इतनी फीस (Urfi Javed Bigg Boss OTT Per Week Fees)
बिग बॉस (Bigg Boss) एक ऐसा मंच है जहां आकर आम से लेकर खास तक हर किसी की पॉपुलैरिटी में इजाफा हो जाता है लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं कि कुछ सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के शो में आने से शो का फायदा मिलता है. यही कारण है कि शो में आने वाले कंटेस्टेंट को अच्छी खासी फीस भी दी जाती है. उर्फी जावेद को भी बिग बॉस ओटीटी के खेल में हिस्सा लेने के लिए फीस ऑफर हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक हफ्ते के लिए 2.75 लाख रुपए चार्ज किए थे.
View this post on Instagram
पहले ही हफ्ते में घर से बेघर हो गई थीं उर्फी
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भले ही बिग बॉस के घर में रहकर अपने स्टाइल से खूब तहलका मचाया लेकिन घर की पॉलिटिक्स का शिकार वो बनीं और घर के पहले हफ्ते में उन्हें नॉमिनेट कर दिया गया. शो शुरू होने के आठवे दिन उर्फी जावेद एलिमिनेट होकर घर से बाहर आ गई थीं. चूंकि उनकी एक हफ्ते की फीस 2.75 लाख थी और वो एक ही हफ्ता शो में टिकीं लिहाजा बिग बॉस ओटीटी (Urfi Javed) से उनकी कुल कमाई इतनी ही हो पाई थी. हालांकि उर्फी के पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं. पिछले 5 सालों से एक से बढ़कर एक सीरियल से जुड़ चुकीं उर्फी ने खूब कमाई की है और नाम और शोहरत के साथ वो अच्छी खासी दौलत भी कमा चुकी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)