खुद को दीदी बुलाने पर भड़कीं उर्फी जावेद, गुस्से में इस एक्ट्रेस से कहा- तुमसे आधी उम्र की हूं..मेरा नाम...
Urfi Javed Cat Fight: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में खुद को दीदी बुलाने पर उर्फी जावेद ने एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस की क्लास लगा दी है.
![खुद को दीदी बुलाने पर भड़कीं उर्फी जावेद, गुस्से में इस एक्ट्रेस से कहा- तुमसे आधी उम्र की हूं..मेरा नाम... Urfi Javed furious on chahatt khanna for called her didi read here खुद को दीदी बुलाने पर भड़कीं उर्फी जावेद, गुस्से में इस एक्ट्रेस से कहा- तुमसे आधी उम्र की हूं..मेरा नाम...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/1abad48a05d318c8bfdcb52caf72f8ad1663502994815453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed On Chahatt Khanna: अपने अतरंगी ड्रेंसिंग सेंस को लेकर चर्चा विषय बनने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने फोटो और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार मामला कुछ और है, जिसकी वजह से उर्फी का नाम चर्चा में है. बता दें कि उर्फी और टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के बीच जारी कैट फाइट के कारण उर्फी जावेद छाईं हुई हैं. हाल ही में खुद को दीदी बुलाए जाने पर उर्फी जावेद चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) पर भड़क गई हैं.
चाहत खन्ना पर भड़कीं उर्फी जावेद
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेस चंद्रशेखर से जुड़ने की खबर सामने आई है. इसके बाद उर्फी ने चाहत खन्ना पर तंज कसा था. जिस पर चाहत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि- 'क्या हुआ दीदी आपने तो सॉरी बोला था, अब फिर से सॉरी बोलने का इरादा है क्या. बस कर पगली अब बार सॉरी बोलकर रुलाएगी क्या.' चाहत के इस बयान पर उर्फी जावेद ने पलटवार करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में लिखा है कि- 'आंटी मैं आपसे आधी उम्र की हूं.दीदी बुलाने से आप कूल नहीं बन जाएंगी. अपने फेम के लिए मेरे नाम का प्रयोग करना बंद कर दें. जाकर उन गु्क्की के बैग और घड़ियों का मजा लीजिए.' इस तरह से उर्फी जावेद ने चाहत खन्ना को करारा जवाब दिया है.
जारी है चाहत और उर्फी जावेद के बीच कैट फाइट
इस ताजा बवाल के बाद से उर्फी जावेद और चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) की कैट फाइट फिर से गर्मा गई है. बीते दिनों पहले इन दिनों एक्ट्रेस के बीच सोशल मीडिया पर तनतनी देखने को मिली थी. दरअसल चाहत ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) के ड्रेसिंग सेंस को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद उर्फी ने चाहत के एक्स हसबैंड के चर्चा करके इस मामले को और हवा दे दी थी. इसके बाद से ही उर्फी और चाहत एक दूसरे के खिलाफ ऐसी ही बयानबाजी करती आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: अपने अतरंगी अंदाज में फिर हाजिर हुईं उर्फी जावेद, फैशन देख सिर खुजलाने पर लोग मजबूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)