जीनत अमान के इस गाने को Urfi Javed ने किया रीमेक, टीजर वीडियो में बारिश में आग लगाती आईं नजर!
Haye Haye Yeh Majboori Song: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का लेटेस्ट सॉन्ग 'हाय हाय ये मजबूरी' आने वाला है. सोमवार को इस गाने का टीज़र रिलीज किया गया है.
Urfi Javed Haye Haye Yeh Majboori Song: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए काफी जानी जाती हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया वीडियो पर भी उर्फी जावेद का नाम आए दिन सुर्खियां बटोरता रहता है. बहुत जल्द उर्फी जावेद एक म्यूजिक वीडियो के जरिए तहलका मचाती हुईं दिखाईं देंगी. दरअसल, हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) के हाय हाय ये मजबूरी (Haye Haye Yeh Majboori) गाने को उर्फी जावेद ने रीमेक किया है. जिसका टीजर सोमवार को रिलीज हुआ है.
जीनत अमान के इस गाने को उर्फी ने किया रीमेक
उर्फी जावेद ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपकमिंग सॉन्ग हाय हाय ये मजबूरी का टीजर शेयर किया है. इस वीडियो में आप में देख सकते हैं कि रेड कलर की हॉट साड़ी में उर्फी जावेद अपने किलर डांस मूव्स से सबका ध्यान खींच रही हैं. इतना ही नहीं इस टीजर को देखने के बाद आपको एक पल के लिए यकीनन जीनत अमान की याद जरूर आ जाएगी.
उर्फी जावेद के गाने के टीजर को देखने के बाद हर कोई हाय हाय ये मजबूरी रीमेक का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस वीडियो में उर्फी जावेद बारिश में आग लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के इस गाने के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगा उर्फी का लेटेस्ट सॉन्ग
हाय हाय ये मजबूरी (Haye Haye Yeh Majboori) के इस वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है. हर तरफ इस गाने की रिलीज डेट को लेकर चर्चा चल रही है. मालूम हो कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) का ये लेटेस्ट सॉन्ग 11 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. उर्फी का ये गाना बॉलीवुड सुपरस्टार मनोज कुमार और जीनत अमान की फिल्म रोटी कपड़ा और मकान के सुपरहिट सॉन्ग का रीमेक है.
Phone Bhoot: भयानक कॉमेडी के साथ रिलीज हुआ कैटरीना कैफ के 'फोन भूत' का ट्रेलर, मैजिकल पावर की दिखी फिल्म में झलक