Urfi Javed Health Update: कई दिनों से बीमार चल रही हैं उर्फी जावेद, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती
Urfi Javed Hospitalised: उर्फी जावेद आए दिन अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती थीं. इन दिनों वह अपनी खराब सेहत की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं.
![Urfi Javed Health Update: कई दिनों से बीमार चल रही हैं उर्फी जावेद, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती urfi javed hospitalised latest health update says i kept ignoring my health Urfi Javed Health Update: कई दिनों से बीमार चल रही हैं उर्फी जावेद, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/38f79f49c62dfd64c4bc3462132721651660015295055353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed Update: इंटरनेट सेंशन उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वह अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर उर्फी की एक झलक तेजी से इस समय सुर्खियां बटोर रही है. हालांकि, इस बार वजह उनकी ड्रेसिंग सेंस नहीं बल्कि उनकी खराब तबीयत है, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.
दरअसल, हाल ही में खबर आई कि उर्फी जावेद की तबीयत खराब है. उन्हें तेज बुखार और उल्टी की शिकायत होने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती (Urfi Javed Hospitalised) कराया गया था. इस खबर के सामने आने के बाद से उनके चाहने वालों के बीच खलबली मच गई है. लोग जानना चाह रहे हैं कि उर्फी को क्या हुआ है.
बता दें कि अपने अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी खुद उर्फी ने ही एक तस्वीर शेयर करते हुए दी थी. इस तस्वीर के साथ उर्फी ने लिखा है, 'मुझे यहां रहते हुए बहुत समय हो गया. मैं अपनी सेहत को लगातार नजरअंदाज कर रही थी और अब..' अपने पोस्ट में उर्फी ने अस्पताल में भर्ती होने की सही वजह तो नहीं बताई है, लेकिन उनके लिखे कैप्शन के मुताबिक, ऐसी सेहत उनकी खुद की गलती से हुई है. उनका कहना है कि वह खुद की सेहत पर ध्यान नहीं दे रही थीं.
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
उर्फी जावेद अक्सर अपने सर्टोरियल ड्रेसिंग सेंस के कारण चर्चा में रहती हैं. उनके कपड़ों की चॉइस (Urfi Javed Fashion Sense) हर बार फैंस को हैरान कर देती है. हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को नहीं मिल रही है. ऐसे में उनके शुभ चिंतक उनकी अच्छी सेहत के लिए कामना कर रहे हैं. हाल ही में उर्फी एक्ट्रेस चाहत खन्ना संग बहस के कारण चर्चा में रही थीं. पिछले दिनों चाहत खन्ना ने उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर कमेंट कर दिया था, जिसपर उर्फी भड़क उठी थीं.
यह भी पढ़ें-
'उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे...मुझपर चिल्लाए', महेश भट्ट को लेकर इस एक्ट्रेस ने खोले थे गहरे राज़
Instagram स्टार ने क्यों दिया एक अजनबी शख्स के बच्चे को जन्म? पति ने भी दिया साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)