Urfi Javed Video: ऐसी येलो ड्रेस पहनकर निकलीं उर्फी जावेद, फैन्स बोले- 'अब तो हद ही हो गई'
Urfi Javed Latest Video: सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद के लेटेस्ट वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.
![Urfi Javed Video: ऐसी येलो ड्रेस पहनकर निकलीं उर्फी जावेद, फैन्स बोले- 'अब तो हद ही हो गई' Urfi Javed looking gorgeous in yellow dress, watch here latest video Urfi Javed Video: ऐसी येलो ड्रेस पहनकर निकलीं उर्फी जावेद, फैन्स बोले- 'अब तो हद ही हो गई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/546773e336d791d7e19de4822b5533301659714799_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed Share Latest Video: टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नाम अक्सर सुर्खियां बटोरता रहता है. आए दिन अपने अतरंगी फैशन सेंस के दम पर उर्फी जावेद लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. शायद ही ऐसा कोई ऐसा दिन बितता होगा जब उर्फी अपने दिलकश अंदाज से महफिल न लूटें. इस बीच उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो (Urfi Javed Video) सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही बवाल मचा दिया है.
उर्फी जावेद ने फिर लूटी महफिल
गौरतलब है कि सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अनोख ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं. बोल्ड और बिदांस छवि वाली उर्फी जावेद कभी भी पब्लिक पैलेश में अपने कातिलाना अंदाज को पेश करने से कतराती नहीं हैं. हाल ही में इंटरनेट पर उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो और कुछ फोटो सामने आए हैं, जिनमें उर्फी का हॉट येलो ड्रेस में लुक समाने आया है. गौर किया जाए उर्फी जावेद के लेटेस्ट वीडियो की तरफ से तो इसे इंस्टेंट बॉलीवुड ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप आसानी से देख सकते हैं कि उर्फी इस हॉट ड्रेस में फैन्स के दिलों पर बिजलियां गिराने का काम कर रही हैं. साथ ही उर्फी जावेद के फैन पेज के जरिए साझा की गई उनकी इस तस्वीर में भी आप ये देखोगे की अपनी खूबसूरती और हॉटनेस की बदौलत उर्फी जावेद हर किसी का ध्यान खींच रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वायरल हुआ उर्फी जावेद का वीडियो
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के इस वीडियो (Urfi Javed Latest Video) को काफी पसंद किया जा रहा है. उर्फी के फैन्स उनके इस लेटेस्ट वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. जिसकी बदौलत उर्फी जावेद का ये लेटेस्ट वीडियो बढ़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. तो वहीं कुछ फैन्स ऐसे हैं, जो उर्फी के इस लुक को काफी ट्रोल कर रहे हैं. इसके आधार पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि उर्फी अब तो हद हो गई है, बाहर निकलने से पहले ये सोच लिया करो की कैसे कपडे़ पहने. हालांकि उर्फी जावेद (Urfi Javed) कई मौकों पर बता चुकी हैं कि उन्हें ऐसे ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें-
Sushmita Sen ने फिर एक बार अपने कैप्शन से ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, वेकेशन की कूल फोटो शेयर की
Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)