Urfi Javed Reaction on FIR: सोशल मीडिया सेंशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिलहाल उर्फी कानूनी मुसीबत में फंस गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी, जावेद के खिलाफ दिल्ली में एक शिकायत दर्ज की गई है. अक्टूबर में उनके म्यूजिक वीडियो ‘हाय हाय ये मजबूरी’ के रिलीज होने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई थी.  इससे पहले, कॉमेडियन सुनील पाल ने भी उर्फी के आउटफिट्स और पब्लिक अपीयरेंस को लेकर फटकार लगाई थी. वहीं अब, उर्फी ने अपने खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर और पाल और ट्रोल करने वाले अन्य लोगों के कमेंट पर चुप्पी तोड़ी है.


उर्फी ने एफआईआर होने पर तोड़ी चुप्पी
इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उर्फी कहती हैं, "यह इतनी अजीब बात है, ये लोग मुझे बोलते हैं कि मुझे पब्लिसिटी चाहिए, और ये वही लोग हैं जो प्रमोशन और ध्यान पाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं,"उर्फी आगे कहती हैं, "किसी  रेपिस्ट के ऊपर इतने एफआईआर नहीं हो रहे हैं. अफगानिस्तान या तालिबान नहीं है, क्या आप उस तरह जीना चाहते हैं? क्या आप नियंत्रित करना चाहते हैं कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए?

सुनील पाल ने उर्फी पर साधा था निशाना
बता दें कि हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल ने उनके कपड़ों को लेकर उन पर निशाना साधा था और उन्हें पागल कहा था. पाल ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “ये उर्फी जावेद पगला गई है क्या  मैं उस महिला को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने उर्फी के खिलाफ शिकायत की थी. मुझे लगता है कि उर्फी कुछ ऐसा करना चाहती हैं जिससे वह चर्चा में आ सकें. भले ही वह अवैध हो कम जिस तरह से वह हमारे पवित्र मुस्लिम नाम के साथ खेल रही है, मुझे वह पसंद नहीं है.”


ये भी पढ़ें:-जब फ्लाइट में मिर्ची- गरम मसाला लेकर US जा रहे थे Boney Kapoor, बुरा फंस गए थे प्रोड्यूसर, Janhvi Kapoor ने किया खुलासा