Urfi Javed Video:बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. वह हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से छाई रहती हैं. वह अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं जिसकी वजह से फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उर्फी कई बार अपने लुक की वजह से ट्रोल्स का भी निशाना बन जाती हैं मगर कमेंट्स पर ध्यान नहीं देती हैं. आज फिर उर्फी ने रिवीलिंग ड्रेस में एक वीडियो शेयर किया है.


उर्फी ने आज एक ब्लैक कलर के रिवीलिंग ड्रेस में वीडियो शेयर किया है. इस क्रिस-क्रॉस ड्रेस में उर्फी बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. वह वीडियो में बलखाकर चलती हैं और अपने बालों को लहराकर पोज देती हैं. उर्फी का ये वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया है. उनके फैंस उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं.






उर्फी ने ये वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस ने एक सवाल पूछ लिया है. उन्होंने पूछा कि ब्लैक मुझ पर वैसे, कैसा.... उन्होंने एक लाइन लिखी और कहा इसे पूरा करो. इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में हजारों लोग देख चुके हैं. फैन ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-उफ्फफफ ये ड्रेस. वहीं एक ने लिखा गजब फैशन सेंस.


सामंथा के गाने पर किया डांस
हाल ही में उर्फी ने सामंथा के ऊ अंतावा गाने पर डांस किया था. जिसका वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया था. साड़ी पहनकर इस गाने पर डांस करते हुए उर्फी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.


वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी का हाल ही में एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था जिसमें वह बेहद खूबसरत लग रही थीं. उनके इस गाने को बहुत पसंद किया गया है. उर्फी इस समय अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.


ये भी पढ़ें: Post Ka Postmortem: Sonam Kapoor को इस ड्रेस में देख फैंस की छूट गई थी हंसी, बोले- मजनू भाई ने की है प्रिंट


Name The Star: पंजाब ही नहीं पूरा हिंदुस्तान हैं इस हसीना के चुलबुले अंदाज का दीवाना... पहचाना क्या?