Urfi Javed Latest Video: सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) को अच्छे से पता है कि लाइम लाइट में बने रहने के लिए क्या करना है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी लंबी है. ऐसे में वह अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. इसी बीच एक बार​ से फिर उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है कि हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने एक वीडियो (Urfi Javed Latest Video) शेयर किया है. इसमें वह सड़क किनारे चलती दिखाई दे रही हैं. उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है.





वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने ब्लैक कलर की प्रिंटेड रिवीलिंग वनपीस ड्रेस पहनी हुई है. वहीं उनकी इस ड्रेस की फ्रंट नेकलाइन काफी डीप है, तो इसका बैक साइड बस एक डोरी से बंधा हुआ है. वीडियो के बैकग्राउंड में दीपिका पादुकोण के गाने 'मनवा लागे' (Manwa Lage) की धुन सुनाई पड़ रही है. इस गाने को उर्फी अपना सबसे पसंदीदा बताया है. आप देख सकते हैं, इस पर वह किस तरह अपने खुले बालों को लहराते हुए अदाएं बिखेर रही हैं.


वीडियो में पहले वह सड़क किनारे आगे की तरफ चलती नजर आ रही हैं. फिर अचानक से वह अपने बालों को पीछे की तरफ झटकते हुए मुड़ती हैं और मुस्कुराने लगती हैं. इस दौरान उनका मेकअप काफी लाइट है. इस वीडियो को फैंस (Urfi Javed Fans) काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस कमेंट कर उनके कई चाहने वाले उनकी तारीफे करते नहीं थक रहे हैं. उर्फी जावेद की इन्हीं अदाओं के कारण उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.


यह भी पढ़ें- Samantha Naga Chaitanya Divorce: Nagarjuna Akkineni ने सामंथा-नागा चैतन्य के तलाक पर किया सबसे बड़ा खुलासा, सुनकर चौंक जाएंगे आप!


Mouni Roy Wedding: कौन हैं Suraj Nambiar, जिनके साथ आज सात फेरे लेने वाली हैं मौनी रॉय