Urfi Javed On Health: हॉस्पिटल से हुई उर्फी जावेद की छुट्टी, बोलीं- अब कभी भी हेल्थ को...
Urfi Javed Health Update: बीते दिनों से खराब तबीयत के कारण अस्पताल में भर्ती मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद को अब छुट्टी मिल गई है.
![Urfi Javed On Health: हॉस्पिटल से हुई उर्फी जावेद की छुट्टी, बोलीं- अब कभी भी हेल्थ को... Urfi Javed spoke about her Health Update after discharge from hospital, read here Urfi Javed On Health: हॉस्पिटल से हुई उर्फी जावेद की छुट्टी, बोलीं- अब कभी भी हेल्थ को...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/10/fec26a2635459afb06c2b1cc280a18281660124681157453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urfi Javed On Hospitalised: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. अपने बोल्ड अवतार की वजह से वह हर जगह छाई रहती हैं. हाल ही में उर्फी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. उर्फी ने अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर करके फैंस को इस बारे में बताया था. उर्फी दो दिनों तक अस्पताल में रही थीं उसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.
हेल्थ को लेकर बोलीं उर्फी जावेद
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह तेज बुखार के कारण उर्फी जावेद की हालात खराब हो गई थी. इसके बाद उर्फी जावेद को मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहां दो दिनों तक उनका इलाज चला. अपनी बिगड़ी तबीयत की जानकारी उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से शेयर की गई तस्वीर की माध्यम से दी थी. हालांकि 7 अगस्त को उर्फी जावेद का हॉस्पिटल से डिसचार्ज कर दिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक उर्फी जावेद ने अपनी हेल्थ को लेकर खुलकर बातचीत की है. उर्फी ने कहा है कि- अब वह आगे से कभी अपनी हेल्थ को अनदेखा नहीं करेंगी. चाहें जितना भी काम क्यों न हो मैं अपनी हेल्थ का ख्याल रखने के लिए टाइम जरूर निकाला करुंगी. बीते दिन हॉस्पिटल में मैंने कैसे बिताएं है, ये मेरे लिए दर्द भरा रहा है. ऐसे में मैंने ये सोच लिया है कि भविष्य में कभी अपनी हेल्थ के साथ खिलवाड़ नहीं करूंगी.
सोशल मीडिया की क्वीन हैं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नाम सोशल मीडिया पर सबसे अधिक पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल में शामिल हैं. आए दिन अपने अतरंगी फैशन सेंस के दम पर उर्फी जावेद लाइमलाइट का हिस्सा बनती रहती हैं. हाल ही में फेमस एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahat Khanna) से भी उर्फी जावेद की तनातनी हुई है.
Bhojpuri News: एक फिल्म के लिए इतने पैसे चार्ज करती हैं Monalisa, रकम सुन रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)