Urfi Javed New Song Crazy Valentines Day Special: बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी ड्रेसिंग के साथ-साथ बिंदास अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed Social Media) बेहतर तरीके से जानती हैं किस तरह से लाइमलाइट को अपनी तरफ खींचना है, यही कारण है आज उनके सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed Valentines Day) ने उन्हीं फैंस को वेलेंटाइन डे से पहले सरप्राइज दिया है. उर्फी (Urfi Javed New Song) ने मोहब्बत के महीने यानी वेलेंटाइन्स मंथ में अपना क्रेजी अवतार दिखाया है.
दरअसल, उर्फी जावेद (Urfi Javed Naya Gana) का नया सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी (Bigg Boss OTT Urfi Javed) अपने नए गाने में पार्टी मोड में दिखाई दे रही हैं. उर्फी जावेद क्रेजी वीडियो सॉन्ग में कभी ब्लैक सीक्वेन ड्रेस में कमर मटका रही हैं तो कभी गोल्डन ड्रेस में थिरक रही हैं. उर्फी जावेद का पार्टी मोड ऑन देख फैंस मदहोश हो रहे हैं.
उर्फी जावेद (Urfi Javed Crazy Song) के क्रेजी अवतार ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. क्रेजी वीडियो गाना (Crazy Video Song) रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल होने लगा है. बता दें इस गाने के बोल गुरनीर दोसांझ ने लिखे हैं और म्यूजिक डी सी ने दिया है. उर्फी जावेद के नए गाने के डायरेक्टर युग हैं.
बता दें क्रेजी गाने से पहले उर्फी जावेद (Urfi Javed Songs) पंजाबी सॉन्ग हलचुल में दिखाई दी थीं. इस गाने में उर्फी का पंजाबी अवतार देखने को मिला था, जिसे नेटीजन्स ने काफी पसंद किया था. उर्फी जावेद (Urfi Javed TV Shows) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. बड़े भैया की दुल्हनिया सीरियल में उर्फी जावेद पहली बार टीवी पर दिखाई दी थीं, इसके बाद एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स में काम किया है.