अनुच्छेद 370: कश्मीर के रहने वाले हैं 'उरी' फेम मोहित रैना, सरकार के फैसले पर दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर को जो विशेष दर्जा मिलता था उसे आज खत्म कर दिया गया है. अब से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश माने जाएंगे बस फर्क इतना होगा कि जम्मू-कश्मीर की अपनी विधानसभा होगी और लद्दाख की नहीं.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के उन सभी प्रावधानों को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही गई थी. ये खबर मिलने के बाद लगातार बॉलीवुड सितारे इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इसके विरोध में हैं तो कोई इस फैसले का स्वागत कर रहा है. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में नज़र आने वाले अभिनेता मोहित रैना सरकार के इस फैसले से खुश हैं. मोहित रैना खुद कश्मीर के रहने वाले हैं और उन्होंने कहा है कि ये ऐतिहासिक फैसला है.
मोहित रैना ने आज इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''भारतीय संविधान में आज एक ऐतिहासिक दिन है. यह लंबे समय से लंबित था. घाटी में आम आदमी शिक्षा और रोजगार सहित अपने सभी बुनियादी अधिकारों से वंचित रहा है. यह आंदोलन कश्मीर को आगे ले जाएगा. निवेशक आम आदमी के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे, जो राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा. युवा दुर्भावनापूर्ण इरादों वाले लोगों के शिकार नहीं होंगे.''
???????? 5.8.2019 ????????
— mohit raina (@mohituraina) August 5, 2019
उन्होंने आगे कहा, ''पिछले 30 वर्षों से लाखों भारतीय सैनिकों और निर्दोष लोगों के बलिदान के बाद आज हमारे माननीय प्रधान मंत्री की बदौलत हमने इस ऐतिहासिक दिन को देखा है.''
आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर को जो विशेष दर्जा मिलता था उसे आज खत्म कर दिया गया है. अब से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश माने जाएंगे बस फर्क इतना होगा कि जम्मू-कश्मीर की अपनी विधानसभा होगी और लद्दाख की नहीं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 370 को खत्म करने वाला बिल लोकसभा की जगह राज्य सभा में पेश किया.
VIDEO: कश्मीर से अनुच्छेद 370 का खात्मा, जानिए राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच क्या-क्या हुआ ?
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर: धारा 370 हटाने से क्या कुछ बदल जाएगा, न झंडा अलग होगा, न संविधान, न दोहरी नागरिकता
जानिए- अनुच्छेद 370 पर कौन है सरकार के साथ और कौन है खिलाफ
Article 370: कंगना रनौत बोलीं- सिर्फ मोदी जी ही ऐसा कर सकते हैं!