Box Office: ‘उरी’ के आगे बेबस हुई कंगना की ‘मणिकर्णिका’ और सोनम की ‘एक लड़की को…’
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ‘उरी’ ने अब तक 23 दिनों में 180.82 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है.
मुंबई: विकी कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. ये फिल्म रिलीज़ के अपने चौथे हफ्ते में भी सिनेमा प्रेमियों की पहली पसंद बनी हुई है. इस फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि दो दिन पहले रिलीज़ हुई अनिल कपूर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ और 25 जनवरी को रिलीज़ हुई कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के आगे बेबस नज़र आ रही हैं.
#UriTheSurgicalStrike remains the first choice of moviegoers... Continues to pose tough competition to all films - new as well as holdover titles... [Week 4] Fri 3.40 cr, Sat 6.35 cr. Total: ₹ 180.82 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2019
11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई ‘उरी’ ने चौथे हफ्ते की शनिवार को 6.35 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की है. बता दें कि इसी दिन ‘मणिकर्णिका’ ने 5.25 करोड़ रुपए और ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ ने 4.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. ऐसे में साफ है कि रिलीज़ के इतने लंबे वक्त के बाद भी ‘उरी’ लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.
#Manikarnika gathers momentum on [second] Sat... Growth on Day 9 [vis-à-vis Day 8]: 50%... Will cross ₹ 75 cr mark today [Day 10]... [Week 2] Fri 3.50 cr, Sat 5.25 cr. Total: ₹ 69.90 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2019
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ‘उरी’ ने अब तक 23 दिनों में 180.82 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है. आपको बता दें कि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. इस फिल्म में भारत द्वारा साल 2016 में पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को दिखाया गया है.