एक्सप्लोरर
Advertisement
URI की धमाकेदार कमाई से खुश यामी बोली-सेना को समर्पित है फिल्म की सफलता
विकी कौशल और यामी गौतम की फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' का बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी है और फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म लगातार कमाई कर रही है और इसे लेकर फिल्म की टीम भी खासा खुश नजर आ रही है.
विकी कौशल और यामी गौतम की फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' का बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी है और फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म लगातार कमाई कर रही है और इसे लेकर फिल्म की टीम भी खासा खुश नजर आ रही है.
फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 6.30 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले फिल्म ने सोमवार यानी 11वें दिन 6.82 करोड़ की कमाई की थी. इस कमाई को मिलाकर फिल्म ने अब तक कुल 122 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
वहीं, फिल्म के दूसरे वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. फिल्म ने दूसरे वीकेंड में कुल 38.22 करोड़ की कमाई की थी. खास बात ये है कि फिल्म ने दूसरे वीकेंड में पहले वीकेंड से भी ज्यादा की कमाई की.
सेना को समर्पित है सफलता यामी गौतम ने इस सफलता को उन्होंने भारतीय सेना और उनके परिवारों को समर्पित किया है. फिल्म जम्मू एवं कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले के बाद 2016 में भारतीय सेना द्वारा अंजाम दी गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. यामी ने कहा, "यह मायने नहीं रखता कि हमारे अंदर हमारी सेना के प्रति कितनी कृतज्ञता है, क्योंकि जितनी भी होगी, वह कम होगी. फिल्म की शूटिंग और प्रचार के दौरान मुझे हर दूसरे दिन सेना के जवानों से मिलने का सौभाग्य मिलता था. उनके जरिए मुझे कठिन परिश्रम के असल मायने समझ आए. उनकी ईमानदारी, कठिन परिश्रम और त्याग ने मुझे फिल्म में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया." यामी ने कहा कि सेना देशभक्ति के वास्तविक अर्थ को परिभाषित करती है. उनके लिए कर्तव्य से बढ़कर और कुछ नहीं है. वे हमेशा हमारे देश की सेवा करते हैं.#UriTheSurgicalStrike is winning hearts and wooing BO with josh... This one’s an audience-favourite and also BO-favourite... [Week 2] Fri 7.70 cr, Sat 13.35 cr, Sun 17.17 cr, Mon 6.82 cr, Tue 6.30 cr. Total: ₹ 122.59 cr. India biz... #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 23, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement