एक्सप्लोरर
Advertisement
Box Office Collection : पहले ही हफ्ते में URI ने कमाए 70 करोड़, 'राजी' और 'स्त्री' को छोड़ा पीछे
BOX OFFICE COLLECTION: विकी कौशल की फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. फिल्म रिलीज के पहले ही हफ्ते में बीते साल की कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
BOX OFFICE COLLECTION: विकी कौशल की फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. फिल्म रिलीज के पहले ही हफ्ते में बीते साल की कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने बीते साल 2018 की कई हिट फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है और इसमें उनकी खुद की फिल्म 'राजी' भी शामिल है.
फिल्म 'उरी' ने रिलीज के अपने पहले हफ्ते में कुल 70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. बीते साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'राजी', 'स्त्री' और 'बधाई हो' इन सभी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर 'उरी' ने मात दे दी है.
ये हैं टॉप 5 कलेक्शन
इस लिस्ट में कुल 70.94 करोड़ की कमाई के साथ उरी पहले स्थान पर है. वहीं, इसके बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' है. फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 66.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके बाद श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री है, फिल्म ने रिलीज के पहले वीक में कुल 60.39 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी.
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आलिया भट्ट की राजी है, फिल्म ने पहले हफ्ते में 56.59 करोड़ रुपए की कमाई की. बता दें कि इस फिल्म में विकी कौशल भी अहम भूमिका में नजर आए थे. वहीं पांचवे पायदान पर कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी है. फिल्म ने पहले वीक में 45.94 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
सोनू के टीटू की स्वीटी- 45.94 cr
राजी - 56.59 cr
स्त्री - 60.39 cr
बधाई हो - 66.10 cr
उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक - 70.94 cr
'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' की कमाई जारी फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के अपने पहले ही वीकेंड में 35.73 करोड़ की शानदार कमाई की थी. फिल्म की कमाई इसके बाद भी लगातार जारी रही और रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने 7.40 करोड़ रुपए की कमाई की.#UriTheSurgicalStrike hits the jackpot... Collects higher than #SKTKS, #Raazi, #Stree and #BadhaaiHo in Week 1...#SKTKS ₹ 45.94 cr#Raazi ₹ 56.59 cr#Stree ₹ 60.39 cr#BadhaaiHo ₹ 66.10 cr [8 days; released on Thu]#UriTheSurgicalStrike ₹ 70.94 cr India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 18, 2019
बता दें कि 11 जनवरी को रिलीज़ हुई 'उरी' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. रोनी स्क्रूवाला फिल्म के प्रोड्यूर हैं. (ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें। जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे।)#UriTheSurgicalStrike emerges a big favourite at the ticket windows... Crosses ₹ 70 cr... FIRST SUPER-HIT of 2019... Fri 8.20 cr, Sat 12.43 cr, Sun 15.10 cr, Mon 10.51 cr, Tue 9.57 cr, Wed 7.73 cr, Thu 7.40 cr. Total: ₹ 70.94 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 18, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion