फिल्म 'उरी' का पहला गाना रिलीज 'छल्ला ' रिलीज कर दिया गया. गाने को रोमी, विवेक हरिहरन, शाशवत सचदेव ने गाया है. गाना देशभक्ति की भावना से लबालब है और इसे सुनते ही आपके अंदर देशभक्ती की भावना उमड़ जाएगी. इस गाने को संगीत शाशवत सचदेव ने दिया है और दिल छू लेने वाले बोल कुमार द्वारा लिखे गए हैं.

'छल्ला' में हमारे देश की रक्षा करते वक़्त सामने आने वाली कठिनाइयां और प्रशिक्षण दिखाया गया है. वहीं, इस वीडियो में सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी कर रहे विक्की कौशल ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रहे है.

निर्माता आरएसवीपी ने ट्विटर पर गाना शेयर करते हुए लिखा,"The sound of pride, valour and triumph! The new anthem of new India. #Challa out now . #HowsTheJosh #URITheSurgicalStrike".




यह फिल्म 2016 में 'उरी' के कश्मीर क्षेत्र में एक कथित आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. ट्रेलर की ही तरह इस गाने में भी विक्की कौशल सर्जिकल हमले को अंजाम देने के लिए अपनी टीम को तैयार करते हुए नज़र आ रहे है. गाने में एक सेना अधिकारी (विक्की कौशल) अपने साथियों की हत्याओं का बदला लेने के लिए एक टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाने के कुछ भाग में मोहित रैना, यामी गौतम और कीर्ति कुलहारी भी नज़र आएंगी.

आरएसवीपी मूवीज़ द्वारा निर्मित और आदित्य धार द्वारा निर्देशित, फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम और परेश रावल महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे. उरी 11 जनवरी 2019 में रिलीज होने के लिए तैयार है.