Pulwama Attack में शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपए देगी विक्की कौशल समेत 'उरी' की टीम
Pulwama Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को अमिताभ बच्चन के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी की टीम ने शहीद हुए जवानों को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है.
Pulwama Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत से पूरे देश भर में मातम का माहौल है. सोशल मीडिया से लेकर हर किसी की जुबान पर शहीद हुए जवानों और उनके परिवार वालों के लिए दुआएं और प्रार्थनाएं हैं. ऐसे में श्रद्धांजलि के साथ अब लोग शहीदों के परिवार की मदद के लिए भी हाथ बढ़ा रहे हैं. अमिताभ बच्चन के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म उरी की टीम ने शहीद हुए जवानों को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है.
'उरी' फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने ट्वीट के जरिए बताया, "टीम 'उरी' आर्मी फैमिली वेलफेयर फंड को एक करोड़ रुपए देती है. हम ये भी सुनिश्चित करेंगे कि ये राशि पुलवामा हमले में शहीद हुए परिवारों को मिले. लेकिन, ये राशि छोटे-छोटे टुकड़ों में दी जाएगी. हम हमारे देश के लोगों से भी रिक्वेस्ट करते हैं कि वह भी अपनी इच्छानुसार डोनेट करें."
RSVP &Team URI committed Rs. 1 Cr to families of URI attack /Army Welfare Fund -will ensure part goes to victims #Pulwama ..but urge more to respond -in small lots - and also our Indian “Unicorns” to donate graciously @Paytm @Olacabs @Flipkart @amazon @narendramodi @anandmahindra
— Ronnie Screwvala (@RonnieScrewvala) February 16, 2019
इससे पहले पुलवामा हमले के बाद अमिताभ बच्चन ने आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान कर चुके हैं. 2 करोड़ रुपये की सहायता अमिताभ बच्चन करने जा रहे हैं. इस घटना से दुखी अमिताभ बच्चन ने अपने कार्यक्रम भी कैंसिल कर दिए हैं.
This is the least we can do in our capacity to make the families of the brave feel we stand with them at this moment of grief. A small contribution can make a huge difference . Please donate generously ???? ???? ???? https://t.co/vwi3AbqbWp
— mohit raina (@mohituraina) February 15, 2019
अभिनेता विक्की कौशल ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी. विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आतंकी हमले की खबर सुनकर दुखी और सदमे में हूं. सीआरपीएफ के उन बहादुर शहीद जवानों के परिजनों के लिए मेरा दिल भर रहा है. जो जवान घायल हैं. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
Deeply saddened and shocked to hear the news of the terror attack in #Pulwama . My heart goes out to the families of the brave CRPF soldiers we lost today and praying for the speedy recovery of those injured. ????
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 14, 2019
डायरेक्टर आदित्य धर ने भी पुलवामा हमले पर गुस्सा जाहिर किया है. आदित्या ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने अपने भाइयों को खो दिया है। उरी फिल्म के बाद मुझे यह और ज्यादा पर्सनल क्यों लगता है.
आदित्य ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इन भयानक आतंकी हमलों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई हो. भारत को पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए. हमें उनके साथ सभी संबंध तोड़कर उन्हें अलग-थलग कर देना चाहिए."