URI Collection: बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ‘स्ट्राइक’ रेट से कमाई कर रही है विकी कौशल की ‘उरी’
Uri: The Surgical Strike Box Office Collection Day 5: फिल्म भारत में सिर्फ 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है और इस लिहाज से ये कमाई बहुत अच्छी मानी जा रही है.
मुंबई: ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. विकी कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में ही 35 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया था. अब वीकेंड के बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही. फिल्म ने मंगलवार को यानी रिलीज़ के पांचवे दिन साढ़े नौ करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया है.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस फिल्म की कमाई की जानकारी दी है. उनके मुताबिक फिल्म ने अब तक 55.81 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है. ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को रिलीज़ के चौथे दिन 10.51 करोड़ और मंगलवार पांचवे दिन 9.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
फिल्म भारत में सिर्फ 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है और इस लिहाज से ये कमाई बहुत अच्छी मानी जा रही है. तरण आदर्श के मुताबिक जो फिल्ममेकर्स ये सोचते हैं कि हॉलीडे रिलीज फिल्म के हिट होने की गारंटी है, उन्हें एक बार फिर सोचना चाहिए. 'बाहुबली', 'राजी', 'संजू', 'स्त्री' और अब 'उरी', ये सारी वो फिल्म हैं जो नॉन-हॉलीडे पर रिलीज हुई हैं और शानदार कमाई की है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
'उरी' एक देशभक्ति फिल्म है जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी सेना के एक ऐसे ऑपरेशन के बारे में बताता है जिसमें जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया. एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में इस फिल्म को चार स्टार दिया है. फिल्म में विक्की कौशल, मोहित रैना, परेश रावल और यामी गौतम जैसे स्टार्स हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है. जो इससे पहले कई बेहतरीन फिल्मों के लिए बतौर लेखक काम कर चुके हैं. पढ़ें रिव्यू
11 जनवरी को रिलीज़ हुई 'उरी' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. रोनी स्क्रूवाला फिल्म के प्रोड्यूर हैं. हाल ही में बॉलीवुड के सितारों के लिए इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग में कई सितारों ने शिरकत की थी.