Uri: The Surgical Strike: बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' हर दिन कमाई के नित नए रिकॉर्ड्स बना रही है. तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई थमने का नम नहीं ले रही है. फिल्म की कमाई के आंकड़े देखने के बाद तो साफ है कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों को जोश अभी भी काफी हाई है. ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा तो पहले ही पार कर चुकी है अब रिकॉर्ड के मामले में भी हिट फिल्मों को टक्कर दे रही है. रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी फिल्म लगातार कमाई कर रही है और इसे लेकर फिल्म की टीम भी खासा खुश नजर आ रही है.


11 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने तीसरे हफ्ते में 35 करोड़ रुपए का कलेक्शन करते हुए रिकॉर्ड बना दिया है. 'सिंबा', 'पद्मावत' और 'संजू' की तीसरे हफ्ते की कमाई को पछाड़ते हुए ये फिल्म तीसरे हफ्तें में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके साथ ही साल 2019 की अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म भी 'उरी' ही है.


यहां देखिए 2018 में रिलीज हुई फिल्मों को कैसे तीसरे हफ्ते की कमाई में 'उरी' ने पीछे छोड़ दिया है.



हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए फिल्म द्वारा हासिल किया ये रिकॉर्ड सभी के साथ शेयर किया है.





फिल्म भारत में सिर्फ 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है और इस लिहाज से ये कमाई बहुत अच्छी मानी जा रही है. 'उरी' एक देशभक्ति फिल्म है जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी सेना के एक ऐसे ऑपरेशन के बारे में बताता है जिसमें जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया. एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में इस फिल्म को चार स्टार दिया है.


फिल्म में विक्की कौशल, मोहित रैना, परेश रावल और यामी गौतम जैसे स्टार्स हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है. जो इससे पहले कई बेहतरीन फिल्मों के लिए बतौर लेखक काम कर चुके हैं. 11 जनवरी को रिलीज़ हुई 'उरी' का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. रोनी स्क्रूवाला फिल्म के प्रोड्यूर हैं. हाल ही में बॉलीवुड के सितारों के लिए इस फिल्म की खास स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग में कई सितारों ने शिरकत की थी.


यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर: