Uri Box Office: 2019 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी 'उरी', ये है दस दिनों का कलेक्शन
URI BOX OFFICE: फिल्म भारत में सिर्फ 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म ने महज 10 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में जहग बना ली हैं इस लिहाज से ये कमाई बहुत अच्छी मानी जा रही है.
URI BOX OFFICE: विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के दसवें दिन 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिए हैं. पहले हफ्ते शानदार कमाई करने के बाद अब फिल्म दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम करने में कामयाब रही है.
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब तक10 दिनों में 91.84 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये 10वें दिन 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी. फिल्म की जबरदस्त कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है. ये फिल्म 2019 की पहली 100 करोड़ी फिल्म है.
And #Uri crosses ₹ ???? cr... Sure, ₹ ???? cr is *not* the yardstick to gauge the success of a film, but it should be celebrated when mid-sized films like #SKTKS, #Raazi, #Stree, #BadhaaiHo and #UriTheSurgicalStrike hit century... Content is king and the audiences are king makers!
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 7.66 करोड़ रुपए की कमाई की, शनिवार को इसने बॉक्स ऑफिस से 13.24 करोड़ रुपए बटोरे, और रविवार यानि दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 17.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही इस फिल्म ने दस दिनों में 108.90 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन कर लिया है.
सभी को पहले से ही उम्मीद थी कि 'उरी' 100 करोड़ क्लब में जगह बना लेगी. हालांकि जब कम बजट में बनी फिल्में ये मुकाम हासिल करती है तो सेलिब्रेशन का मजा दोगुना हो जाता है. ऐसी ही कम बजट की फिल्मों की बात करें जो कम बजट में बनकर तैयार हुई लेकिन अच्छा उन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला तो वो हैं 'सोनू के टीटू की स्वीटी की शादी', 'राजी', 'स्त्री', 'बधाई हो' और 'उरी'.#UriTheSurgicalStrike surpasses all expectations, estimations and calculations... Wreaks havoc at the BO... Weekend 2 [₹ 37.96] is higher than Weekend 1 [₹ 35.73 cr]... [Week 2] Fri 7.66 cr, Sat 13.24 cr, Sun 17.06 cr. Total: ₹ 108.90 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019
आपको बता दें कि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर इमरान हाशमी की फिल्म ‘वाय चीट इंडिया’ रिलीज़ हुई है, लेकिन इससे ‘उरी’ की कमाई पर ज़रा भी असर नहीं पड़ा है. दरअसल ‘वाय चीट इंडिया’ को ही ‘उरी’ की धमाकेदार कमाई की वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है. उरी के सामने इमरान की फिल्म खड़ी नहीं हो पाई है.#UriTheSurgicalStrike surpasses all expectations, estimations and calculations... Wreaks havoc at the BO... Weekend 2 [₹ 37.96] is higher than Weekend 1 [₹ 35.73 cr]... [Week 2] Fri 7.66 cr, Sat 13.24 cr, Sun 17.06 cr. Total: ₹ 108.90 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019
Days taken to reach ₹ ???? cr by medium-budget films...#UriTheSurgicalStrike: Day 10#TWMReturns: Day 11#Stree: Day 16#Raazi: Day 17#BadhaaiHo: Day 17#SKTKS: Day 25 Nett BOC. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2019
फिल्म भारत में सिर्फ 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है और इस लिहाज से ये कमाई बहुत अच्छी मानी जा रही है. तरण आदर्श के मुताबिक जो फिल्ममेकर्स ये सोचते हैं कि हॉलीडे रिलीज फिल्म के हिट होने की गारंटी है, उन्हें एक बार फिर सोचना चाहिए. 'बाहुबली', 'राजी', 'संजू', 'स्त्री' और अब 'उरी', ये सारी वो फिल्म हैं जो नॉन-हॉलीडे पर रिलीज हुई हैं और शानदार कमाई की है. इससे साफ है कि अब ऑडियंस का मांग कंटेंट है.
'उरी' एक देशभक्ति फिल्म है जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी सेना के एक ऐसे ऑपरेशन के बारे में बताता है जिसमें जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया. एबीपी न्यूज़ ने अपने रिव्यू में इस फिल्म को चार स्टार दिया है. फिल्म में विक्की कौशल, मोहित रैना, परेश रावल और यामी गौतम जैसे स्टार्स हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है. जो इससे पहले कई बेहतरीन फिल्मों के लिए बतौर लेखक काम कर चुके हैं.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)