Bollywood Reactions on IAF Air Strike : भारत ने आतंक के खिलाफ दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की है और इस पर देश भर में जश्न का माहौल है. हाल ही भारत द्वारा की गई पहली सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म बनी थी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' इसे फैंस ने खूब पसंद किया था. अब भारतीय वायुसेना द्वारा की गई दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक पर  फिल्म की टीम की ओर से रिएक्शन सामने आ रहे हैं.


फिल्म में लीड रोल में नजर आए विक्की कौशल ने भारतीय वायुसेना के इस सफल ऑपरेशन की तारीफ की है. विक्की कौशल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''भारतीय वायुसेना और हमारे इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट को सलाम. इंडिया स्ट्राइक बैक. जय हिंद.''





फिल्म उरी में एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाने वाली यामी गौतम ने भी इस सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट 2 को लेकर ट्वीट किया. इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, '#indianairforce जय हिंद.' 


IAF Air Strike पर सामने आया सलमान खान का रिएक्शन, ट्वीट कर कहा...


इसी के साथ फिल्म में नेशनल सिक्युरिट एडवाइजर अजित डोभाल के किरदार में नजर आए परेश रावल का भी मजेदार रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने पहले तो ट्वीट कर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''क्या खूबसूरत सुबह है. शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर और हमारी जाबांज भारतीय सेना, जय हिंद .'' उसके बाद परेश रावल ने एक कवि और लेखक कुमार विश्वास के ट्वीट को कोट करते हुए ट्वीट किया और कहा, ''होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है.''





बता दें कि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए उन लोगों पर निशाना साधा था जिन्होंने पिछली बार हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे. कुमार विश्वास ने लिखा था, ''इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत मांगे तो भारतीय वायु सेना से अनुरोध है कि आप जांबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत पाक पीएम इमरान खान को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुंचाए !''


Surgical Strike 2: कंगना रनौत बोलीं, जो हमारे देश की तरफ देखेगा नोच ली जाएंगी उसकी आंखें


बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीन हो गए थे. अब भारत ने इसका बदला लेते हुए पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया है.


भारतीय वायुसेना के 10 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर के जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत रूप से साउथ ब्लॉक में बने सिचुएशन रूम में पूरे ऑपरेशन की निगरानी की. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने करीब 350 आतंकियों को मार गिराया है.