एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Box Office पर जारी है 'URI' की धाक, प्रोपेगंडा फिल्म बताने पर विक्की कौशल ने दिया ये जवाब
'उरी -द सर्जिकल स्टाइक' की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि काम के इस तरह के दबाव को अपने कंधों पर लेने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
'उरी -द सर्जिकल स्टाइक' की सफलता का आनंद ले रहे अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि काम के इस तरह के दबाव को अपने कंधों पर लेने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
उन्होंने कहा, "मैं इस तरह के दबाव को अपने कंधे पर लेने के लिए सचमुच इंतजार कर रहा था." उन्होंने कहा, "मैंने इस दबाव को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. जब आपको दर्शकों से इतना प्यार और सराहना मिलती है तो यह अच्छा लगता है. आप खुद से कह सकते हैं कि अब आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते. इसलिए, मैं सिर्फ अपने जीवन के हर दिन कड़ी मेहनत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं."
यह मशहूर टीवी अभिनेत्री पीएम मोदी की बायोपिक में निभाएंगी उनकी पत्नी जशोदाबेन का किरदार
क्या वह वेलेंटाइन डे मना रहा हैं? इस पर विक्की कौशल ने कहा, "मैं प्यार करने के लिए किसी एक दिन को खास नहीं मानता क्योंकि प्यार बहुत ही खूबसूरत भावना है और इसके लिए सिर्फ एक दिन काफी नहीं है, इसलिए मुझे लगता है कि हर रोज वेलेंटाइन डे मनाना चाहिए."
Video: रणवीर सिंह के लिए विक्की कौशल बने रैपर, यहां देखिए दिलचस्प वीडियो
वहीं, जब विक्की कौशल से फिल्म के प्रोपेगंडा फिल्म होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये सही नहीं है. उन्होंने कहा कि ये फिल्म अगर प्रोपेगंडा फिल्म होती तो मैं इसका हिस्सा नहीं होता. फिल्म रिलीज होने के बाद पूरी तरह से दर्शकों के हाथ में होती है. अगर दर्शक फिल्म को इमोशनल सपोर्ट कर रहे हैं तो ये अच्छी बात है. ये फिल्म इंडियन आर्मी को एक छोटा सा ट्रिब्यूट है.
निर्देशक ने किया खुलासा, यहां ये आया था URI का फेमस डायलॉग 'हाउ इज द जोश’
बॉक्स ऑफिस पर जारी है कमाई
फिल्म को रिलीज हुए एक महीने का वक्त बीत चुका है और फिल्म अभी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के अपने 5वें हफ्ते में एंट्री कर चुकी फिल्म अब तक 214.56 करोड़ रुपए कमा चुकी है. फिल्म ने रविवार को 2.14 करोड़ तो वहीं शनिवार और रविवार को 4.70करोड़ और 5.66 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की.
गौरतलब है कि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का निर्देशन आदित्य धर ने किया है. फिल्म साल 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की घटना पर आधारित है. फिल्म में विकी कौशल, यामी गौतम, मोहित रैना, कीर्ति कुल्हाड़ी, परेश रावल और मानसी पारेख जैसे कलाकार हैं.#UriTheSurgicalStrike is a one-horse race... Super-steady on [fifth] Mon... [Week 5] Fri 2.14 cr, Sat 4.70 cr, Sun 5.66 cr, Mon 1.66 cr. Total: ₹ 214.56 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 12, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
बिजनेस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement