मराठी एक्ट्रेस Urmila Kothare की तेज रफ्तार कार की चपेट में आए दो मजदूर, एक की मौत, मामला दर्ज
Urmila Kothare Car Accident: मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार की चपेट में आए दो मजदूरों में से एक की मौत हो गई और उर्मिला को भी गंभीर चोटें आई हैं.
Urmila Kothare: मराठी फिल्मों और टीवी शोज एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में कार की चपेट में दो मजदूर आ गए. इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. हादसे में उर्मिला और उनके ड्राइवर के भी घायल होने की खबर है.
उर्मिला की कार का एक्सीडेंट तब हुआ जब वो शूटिंग खत्म करके कार से घर लौट रही थीं. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में उर्मिला को भी गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि कार का एयर बैग खुलने से एक्ट्रेस की जान बच गई. हालांकि, इस एक्सीडेंट में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार की चपेट में आए एक मजदूर की मौत हो गई.
View this post on Instagram
कहां की है घटना और क्या हुआ था?
ये घटना मुंबई के कांदिवली इलाके में पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास हुई. जिन मजदूरों को कार ने टक्कर मारी वो मेट्रो में काम कर रहे थे. इस टक्कर के बाद एक मजदूर की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, कार उर्मिला की है और शूटिंग से घर लौट रहीं उर्मिला की कार की रफ्तार तेज थी जिस वजह से कार से ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया. जिस वजह से सड़क किनारे काम कर रहे दो मेट्रो कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए.
मामले में दर्ज की गई है एफआईआर
इस मामले में मुंबई के समतानगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
फेमस मराठी एक्ट्रेस हैं उर्मिला
उर्मिला मराठी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने शुभ मंगल सावधान, दुनियादारी, ति साढ्या के करते, गुरु, काकन और थैंक गॉड जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उर्मिला दिग्गज मराठी एक्ट्रेस महेश कोठारे के बेटे आदिनाथ कोठारे की पत्नी हैं. वो फिलहाल स्टार प्रवेश चैनल पर 'तुझमें गीत गाता है' सीरियल में नजर आई थीं.
और पढ़ें: गजब है 'पुष्पा 2' का सैटरडे कनेक्शन, कमाई में होता है बेतरतीब इजाफा, आज की कमाई सबूत है इसका