जब Aamir Khan ने उधार के कपड़े पहनकर दी थी ब्लॉकबस्टर, इसी के बाद सामने आए अलग-अलग फील्ड के दो सुपरस्टार
Rangeela Unknown Facts: फिल्म रंगीला की रिलीज को आज 29 साल हो चुके हैं. इन सालों में इस फिल्म के गाने और भी हिट हुए. फिल्म रंगीला में ट्रायंगल लव स्टोरी दिखाई गई है, जो दिल को छू जाने वाली है.
Rangeela Unknown Facts: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपने रोल में परफेक्शन लाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. ऐसा उन्होंने शुरू से अब तक जारी रखा और कुछ ऐसा ही आमिर ने फिल्म रंगीला के लिए भी किया था. फिल्म रंगीला में उनका रोल एक टपोरी लड़के का था और उस रोल में परफेक्शन लाने के लिए एक्टर ने लैंग्वेज और लुक पर भी काफी काम किया. उनकी ये मेहनत उस फिल्म में रंग लाई.
फिल्म रंगीला को रिलीज हुए आज 29 साल हो चुके हैं लेकिन इस फिल्म के गाने आज भी लोग सुनते हैं. 'याई रे याई रे', 'यारों सुन लो जरा' और 'हाय रामा ये क्या हुआ', जैसे सुपरहिट गानों में ए आर रहमान का म्यूजिक कमाल था. फिल्म रिलीज के इतना साल बाद भी आपको इससे जुड़ी कई बातें पता नहीं होंगी, जिनके बारे में आज हम बताने जा रहे हैं.
'रंगीला' की रिलीज को 29 साल पूरे
8 सितंबर 1995 को रिलीज हुई फिल्म रंगीला का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था. फिल्म को राम गोपाल वर्मा और झामू सुघंद ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया था. फिल्म में आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थे, वहीं जैकी श्रॉफ सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नजर आए थे. इनके अलावा फिल्म में शेफाली शाह, राजेश जोशी, गुलशन ग्रोवर, अवतार गिल, रीमा लागू और नीरज वोरा जैसे कलाकार नजर आए थे.
'रंगीला' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म रंगीला का बजट 5 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 33.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. भारत में फिल्म ने 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये फिल्म 1995 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई थी.
'रंगीला' से जुड़े किस्से
ये आमिर खान और उर्मिला मातोडर की सुपरहिट फिल्म थी. जिसे टीवी पर कई बार आपने देखा होगा लेकिन इससे जुड़ी कुछ बातें शायद ही जानते होंगे. यहां आपको इस फिल्म से जुड़े किस्से बता रहे हैं जिन्हें आईएमडीबी के अनुसार लिखे गए हैं.
1.आमिर खान ने अपने लुक के लिए दोस्तों से कपड़े उधार लिए थे. पूरी फिल्म में जिन कपड़ों में वो नजर आए वो यूज किए हुए कपड़े थे. उनके पास ऐसे कपड़े नहीं थे और उस समय आमिर ने प्रोडक्शन को कहा था वो अपने दोस्तों के कपड़े पहन लेंगे खरीदने की जरूरत नहीं.
2.इस फिल्म से मनीष मल्होत्रा ने पहली बार फिल्म में किसी एक्ट्रेस के लिए कपड़े डिजाइन किए थे. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्ट्रेस के लिए कपड़े डिजाइन किए और आज वो सेलिब्रिटी ड्रेस डिजाइनर हैं.
3.इस फिल्म से ए आर रहमान ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. फिल्म में जो गाने दिखाए गए उन्हें ऐसे बनाने केलिए रहमान की काफी मेहनत थी क्योंकि वो अपना डेब्यू काम अच्छा देना चाहते थे.
4.इस फिल्म में जैकी श्रॉफ का सपोर्टिंग रोल था और राम गोपाल वर्मा ने सलमान खान से कॉन्टैक्ट किया था. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और बाद में जैकी को साइन किया गया.
5.फिल्म में जैकी ने एक सुपरस्टार का रोल किया है. वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे होते हैं और उस फिल्म की हीरोइन के साथ उसकी मां आती है जो प्रोडक्शन से काफी शिकायतें करती है,
दरअसल वो किरदार श्रीदेवी से इंस्पायर था. बताया जाता है कि 80's में श्रीदेवी सुपरस्टार बन चुकी थीं और फिल्मी सेट पर वो अपनी मां के साथ आती थीं और उनकी मां प्रोडक्शन से काफी शिकायतें करती थीं.
यह भी पढ़ें: Netflix पर हिंदी में देखें ये बेस्ट रोमांटिक-थ्रिलर Korean Drama, इंडिया में खूब पॉपुलर हैं ये फिल्में....मस्ट वॉच