Urmila Baby Rumours: शादी के 6 साल बाद उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन बने माता-पिता? एक्ट्रेस ने कहा 'वो मेरी..
Urmila Matondkar Mohsin Akhtar Baby Rumors: उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर इन दिनों अपने माता पिता बनने की खबर को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में कपल ने खुद इन बातों की सच्चाई बताई है.
![Urmila Baby Rumours: शादी के 6 साल बाद उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन बने माता-पिता? एक्ट्रेस ने कहा 'वो मेरी.. urmila matondkar and mohsin akhtar break silence on rumors couple welcomed baby Urmila Baby Rumours: शादी के 6 साल बाद उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन बने माता-पिता? एक्ट्रेस ने कहा 'वो मेरी..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/15/4ec30a01294ea18aeb1a8885fa5327bf1663211373348353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urmila Clarifies The Rumors On Being Mother: एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस और उनके पति मोहसिन अख्तर अपने माता पिता बनने की खबर को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया यह खबर फैली हुई है कि कपल ने एक बेटी को गोद लिया है. अब कपल ने इस खबर की सच्चाई बताई है.
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर (Mohsin Akhtar) ने एक छोटी-सी बच्ची के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद से फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि कपल ने बच्चे को गोद लिया है. उन्हें बधाई देने वालों की लंबी कतार लग गई. ऐसे में कपल को आगे आकर इन अटकलों पर विरामा लगाना पड़ा.
मोहसिन ने एडिट किया अपना पोस्ट
मोहसिन ने बच्ची संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था 'वाह छोटी सी राजकुमारी, मेरे प्यारे दिल के राज्य पर आपका शासन पूरे एक साल तक पहुंच गया है और यह मेरी छोटी राजकुमारी आयरा के लिए सबसे रोमांचक पहला जन्मदिन है'. इस पोस्ट को मोहसिन ने बाद में एडिट करते हुए लिखा 'मेरी सुंदर सी भतीजी आयरा'. बाद में उर्मिला ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'आयरा मेरे भाई की बेटी है. मुझे बधाई के मैसेज आने लगे तो मैंने अपने पोस्ट में करेक्शन किया'.
कपल ने गुपचुप रचाई थी शादी
इसी साल उर्मिला और मोहसिन ने अपनी छठी मैरिज एनिवर्सरी सेलीब्रेट की है. साल 2016 में उर्मिला ने अपने बांद्रा स्थित वाले घर में कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर से गुपचुप शादी रचाई थी. कहा जाता है कि उर्मिला ने दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी. पहले हिंदू और फिर बाद में निकाह भी किया था.
यह भी पढ़ें- जब इस एक्ट्रेस के लिए Ranbir Kapoor ने छोड़ दिया था घर, ऋषि कपूर और नीतू को लगा था गहरा धक्का!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)