Urmila Matondkar के पति का क्यूट बच्ची के साथ पोस्ट हो रहा वायरल, क्या वो बन गए हैं पैरेंट्स?
Urmila Matondkar On Baby Post: उर्मिला मातोंडकर और उनके पति मोहसिन अख्तर को सोशल मीडिया पर पैरेंट्स बनने की बधाई जा रही है. जानिए क्या है पूरा मामला.
![Urmila Matondkar के पति का क्यूट बच्ची के साथ पोस्ट हो रहा वायरल, क्या वो बन गए हैं पैरेंट्स? Urmila Matondkar and Mohsin Akhtar reveal they are not new parents Urmila Matondkar के पति का क्यूट बच्ची के साथ पोस्ट हो रहा वायरल, क्या वो बन गए हैं पैरेंट्स?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/aceeec7566504fe6549adbaad62c48e01663071372718465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Urmila Matondkar Husband Post Viral On Internet: इन दिनों बॉलीवुड से कई गुड न्यूज आ रही हैं. कुछ ही समय पहले सोनम कपूर मां बनी हैं. वहीं बिपाशा बसु और आलिया भट्ट भी जल्द ही खुशखबरी सुनाने वाली हैं. ऐसे में उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) के पति मोहसिन अख्तर (Mohsin Akhtar) ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी बच्ची के साथ तस्वीर शेयर कर हलचल मचा दी. हर कोई उन्हें और उर्मिला को पैरेंट्स बनने की बधाई देने लगा. लोगों को लग रहा कि दोनों ने बच्ची को गोद लिया है और इस खबर को वो छिपा रहे हैं.
इस पोस्ट पर लोग दे रहे बधाई
तस्वीर में बच्ची मोहसिन की गोदी में बैठी नजर आ रही है. उसके फर्स्ट बर्थडे पर मोहसिन ने पोस्ट शेयर की है और विश करते हुए प्यारा नोट भी लिखा है जिसकी वजह से लोग और भी ज्यादा उत्साहित हो गए. तस्वीर के साथ मोहसिन ने लिखा है, ‘’वाह, छोटी राजकुमारी, मेरे प्यारे दिल के राज्य पर आपका शासन पूरे एक साल तक पहुंच गया है और यह बेहद ही रोमांचक रहा है. सबसे खुशनुमा पहला जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी राजकुमारी ऐरा.’’
कपल ने बताया क्या है पूरा सच
तस्वीर शेयर करते ही मोहसिन का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. लोगों के बधाई देने का सिलसिला जारी है. इस बीच उर्मिला और मोहसिन ने सामने आकर सच का खुलासा किया है, जिसे जानकर फैंस को निराशा हो सकती है. सच ये है कि वे दोनों पैरेंट्स नहीं बने हैं.
उर्मिला (Urmila Matondkar) ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘’ऐरा मेरी भतीजी है. वह मोहसिन के भाई की बेटी है.’’ वहीं, मोहसिन (Mohsin Akhtar) ने भी बताया, ''जब मैंने ये तस्वीर पोस्ट की तो मुझे लोगों ने बधाई के मैसेज भेजने शुरू कर दिए, इसलिए मैंने अपनी पोस्ट पर जो कैप्शन लिखा था, उसको थोड़ा सही किया है.’’ खैर, अब भले ही सच सामने आ गया हो, मगर ऐरा को जन्मदिन की बधाई देनी तो बनती है.
यह भी पढ़ें:-
Emmy Awards 2022: ''स्क्विड गेम' ने रचा इतिहास, ली जंग-जे ने जीता बेस्ट एक्टर का खिताब
आलिया-रणबीर की Brahmastra बंपर कमाई के बाद भी KGF 2 से रह गई पीछे! आंकड़े हैरान कर देंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)