बॉलीवुड अभिनेत्री से राजनेता बनीं उर्मिला मातोंडकर लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में शामिल हुई थीं. मगर उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बमुश्किल पांच महीने बाद ही पार्टी छोड़ दी. उनके कांग्रेस छोड़ने के बाद इस बात को लेकर अटकलें गहराने लगी हैं कि क्या वह कोई अन्य पार्टी ज्वॉइन करेंगी, मगर अब अभिनेत्री ने खुद इस बारे में खुलासा किया है. आज उन्होंने कहा कि वह किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं हो रही हैं.


उन्होंने मंगलवार को एक बयान में कहा, "मैं किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं हो रही हूं इसलिए मेरी तरफ से मीडिया को एक तरह का अनुरोध है कि वे इस तरह की कोई खबरें नहीं छापे."


मातोंडकर के स्पष्टीकरण के बीच यह भी रिपोर्ट आती है कि वह शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर के संपर्क में थीं, जो पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के निजी सहायक हैं. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रमुख सहयोगी - शिवसेना में उर्मिला मातोंडकर के शामिल होने की अटकलें, अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र चुनाव के लिए पहले से ही आ रही हैं.


लोकसभा चुनाव में उर्मिला मातोंडकर में बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी के खिलाफ मुंबई नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ा था, मगर चुनाव में उन्हें शिकस्त मिली थी. लोकसभा चुनाव के खत्म होने के कुछ महीने बाद उर्मिला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.


उर्मिला मातोंडकर ने मिलिंद देवड़ा को लिखे खत में पार्टी के शीर्ष नेताओं के कृत्यों पर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने तब कहा था कि वह अपने विचारों और विचारधाराओं से खड़ी हुई हैं और लोगों के लिए काम करती रहेगी.


लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह पहले मई में मिलिंद देवड़ा को लिखे अपने पत्र में मातोंडकर ने दो स्थानीय नेताओं के आचरण की आलोचना की थी.