Urmila Matondkar Joined Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हो चुके हैं. अब इस फेहरिस्त को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन उर्मिला मातोंडकर ने भी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को ज्वाइन किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा  आज सुबह जम्मू के नगरोटा शहर से फिर से शुरू हुई.


उर्मिला मातोंडकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हुई शामिल
वहीं उर्मिला मातोंडकर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह करीब 8 बजे सेना की छावनी के पास से राहुल गांधी के साथ मार्च किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका स्वागत करने के लिए मार्ग के किनारे सड़क पर कतार लगा दी. क्रीम कलर के ट्रेडिशनल कश्मीर फेरन (ढीला गाउन) और बीनी टोपी पहने मातोंडकर गांधी के साथ मार्च के दौरान बातचीत करती नजर आई. वहीं अब सोशल मीडिया पर उर्मिला की राहुल गांधी के साथ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. 


 






उर्मिला ने कहा यात्रा का राजनीति से ज्यादा सामाजिक महत्व
वहीं यात्रा में जुड़ने से पहले उर्मिला ने एक वीडियो शेयर कर कहा. “कंपकंपाती ठंड में आपसे बात कर रही हूं और कुछ देर में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए ये यात्रा राजनीति से ज्यादा समाजिक महत्व रखती है. सामाजिक मूल्यों पर चलने वाले इस कारवां में वे भी शामिल हो रही हैं. इस यात्रा के जज्बे में ढेर सारा प्यार, स्नेह, विश्वास और भारतीयता है और ये भारतीयता हम सबको जोड़ कर रखे हुए है. कहीं ना कहीं मुझे लगता है दुनिया प्रेम और सद्भावना पर चलती है. भारतीयता का ये दीया हम सबके दिल में जलता है वो अमर रहे और जलता रहे. जय भारत जय हिंद.”


 






एंटरटेनमेंट जगत से कई सेलेब्स राहुल गांधी की यात्रा में हुए शामिल
बता दें कि एंटरटेनमेंट फील्ड से कई सेलेब्स राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ चुके हैं. कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस पैदल यात्रा में पूजा भट्ट, अमोल पालेकर, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर सहित रश्मि देसाई और अकांक्षा पुरी व काम्या पंजाबी शामिल हो चुके हैं और अब उर्मिला इस फेहरिस्त में नई एडिशन हैं.  


ये भी पढ़ें: Riya Sen B'Day: रिया सेन का करियर इन विवादों ने किया बर्बाद, इंडस्ट्री से दूर आज जीती हैं ऐसी लाइफ