नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इन दिनों ये अभिनेत्री जमकर पार्टी के लिए प्रचार भी कर रही हैं. कल इस अभिनेत्री के खिलाफ बीजेपी नेता सुरेश नखुआ ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. अब उर्मिला ने उन्हें जवाब देते हुए इन आरोपों को बकवास बताया है.


उर्मिला मातोंडकर का बयान 


अभिनेत्री ने कहा है कि जो शिकायत उनके खिलाफ की गई है वो निराधार हैं. उन्होंने कहा, ''शिकायतकर्ता, जो कि बीजेपी के नेता भी हैं उन्होंने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया है. मैंने अपने इंटरव्यू में मैंने सिर्फ बीजेपी के फेक और हिंसात्मक विचारधारा रखने वाले लोगों पर सवाल उठाए थे.  हिंदुत्वव के नाम पर ऐसे विचारधारा वाले आम जनता को गुमराह कर रहे हैं और हमारे धर्म की बदनामी कर रहे हैं.''



आगे उन्होंने कहा, ''दुर्भाग्यवश आज के समय में बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ आवाज उठाना और बोलना एक तरह का अपराध हो गया है. बाकियों की तरह मुझे भी पिछले पांच सालों में विक्टिम बनाया गया है. मैं बीजेपी की ऐसी आक्रामक रवैये का निंदा करती हूं. सत्यमेव जयते.''







 बीजेपी नेता ने क्या आरोप लगाए थे



बीजेपी नेता सुरेश नखुआ ने कहा है कि उर्मिला ने एक टीवी शो में हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे हिंसक धर्म कहा था और ऐसा करके उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. बड़ी बात यह है कि नखुआ ने उर्मिला के खिलाफ शिकायत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एक पत्रकार का भी नाम लिया है.






उर्मिला को मिला मुंबई नॉर्थ सीट से टिकट

बता दें कि हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाली उर्मिला ने कांग्रेस का 'हाथ' थामा है. कांग्रेस ने उन्हें  मुंबई नॉर्थ सीट से टिकट दिया है. इस सीट से वर्तमान में बीजेपी के गोपाल शेट्टी सांसद हैं.  गौरतलब है कि इस सीट से मशहूर अभिनेता गोविंदा भी कांग्रेस की ओर से साल 2004 लोकसभा चुनाव में लड़ चुके हैं. गोविंदा ने  इस सीट से बीजेपी नेता राम नाइक को हराया था.