Urmila Matondkar on Motherhood: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्हें आज भी रंगीला गर्ल के नाम से पहचाना जाता है क्योंकि ये फिल्म उनके करियर के लिए सबसे बड़ी फिल्म थी. मार्च 2016 में उर्मिला ने मोहसिन अख्तर (Mohsin Akhtar) से शादी करने के बाद एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया था और तब से वह किसी फिल्म में नज़र नहीं आई हैं. अपने फ़िल्मी करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक पर उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कई सारी बातें शेयर की हैं.
47 साल की उर्मिला से जब पूछा गया कि मदरहुड पर उनके क्या विचार हैं और वह कब मां बनेंगी? क्या वह बच्चा गोद लेने के बारे में विचार कर रही हैं? उर्मिला ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा, हां और ना, ये जब होना होगा तब होगा. मैं इस पर ज्यादा विचार नहीं करती हूं. हर औरत के लिए मां बनना जरूरी नहीं है. मदरहुड सही कारणों से ही होना चाहिए. मुझे बच्चे पसंद हैं लेकिन दुनिया में ऐसे कई बच्चे हैं जिन्हें प्यार और देखभाल की जरूरत है. जरूरी नहीं कि उन्हें आपने ही जन्म दिया हो.
जब उर्मिला से एक्टिंग करियर को अलविदा कहने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैंने अपना एक्टिंग करियर छोड़ा नहीं है, लेकिन लाइफ कई फेज़ में आती हैं और मैं उन सभी फेज़ को जीने में यकीन रखती हूं. जब मैंने शादी की तो मैं उसे एन्जॉय करना चाहती थी. मैं लाइफ को एक ट्रैक पर दौड़ाने में यकीन नहीं रखती. इसके कई रूप होने चाहिए.
उर्मिला आगे बोलीं, मैं हर चीज़ को खुलकर जीना चाहती हूं. फिल्में मेरी लाइफ का बेस्ट हिस्सा रही हैं लेकिन ये मेरी लाइफ और मेरे खत्म होने पर सीमित नहीं है. मेरे पास ऐसा कोई प्रोजक्ट आना चाहिए जिसे स्वीकार करने का मन हो तो मैं जरूर करूंगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्मिला ने 2019 में राजनीति में एंट्री की थी और उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी.
Urmila Matondkar से John Abraham तक, इन 6 Bollywood Celebs ने 40 की उम्र के बाद की शादी
चुलबुली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के लिए फैंस के लिए अच्छी खबर, कॉमेडी शो में नज़र आएंगी एक्ट्रेस